BSNL 4G: सरकारी कंपनी बीएसएनएल 10 करोड़ यूजर बेस के साथ देश की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. पिछले कुछ समय से कंपनी कई बार सुर्खियों में रही हैं. जब निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे तब लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल का हाथ थामा था. लेकिन नेटवर्क और कनेक्टिविटी के चलते ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया. जिसके बाद कंपनी को इसका बड़ा नुकसान हुआ. लेकिन एक फिर कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए किफायती प्लान्स के साथ में नेटवर्क और कनेक्टिविटी पर भी तेजी से काम करना शुरू कर दिया हैं.
75000 अलग-अलग जगहों पर 4G नेटवर्क हुआ लाइव
इसके लिए कंपनी ने अभी हाल में अपने ग्राहकों को हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से 4G नेटवर्क को रोलआउट किया हैं. कंपनी ने इस साल के पहली छमाही में एक लाख नेटवर्क को स्टैबलिश करने का भी लक्ष्य रखा है. अभी कंपनी ने देश के करीब 75000 अलग-अलग जगहों पर 4G नेटवर्क को लाइव कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. जिसमें कंपनी ने 30,000 नए बैटरी बैकअप और करीब 15000 से ज्यादा नए पॉवर प्लांट की भी व्यवस्था की है. साथ ही कंपनी का कहना है कि वह जल्दी ही दूसरी जगहों पर भी 4G सर्विस को शुरू करने वाली है.
ऐसे चेक करें BSNL 4G की कनेक्टिविटी
ऐसे में अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान होकर एक बार बीएसएनएल की तरफ जाने वाले है तो हम आपको अपने क्षेत्र में BSNL की कनेक्टिविटी को चेक का तरीका बता रहे हैं. इन आसान टिप्स से आप सिम लेने से पहले अपने क्षेत्र में 4G कनेक्टिविटी को देख सकते है.
1. BSNL 4G की कनेक्टिविटी चेक करने लिए आपको सबसे पहले Google Search पर जाना होगा.
2 . इसके बाद यहां आप “nPerf BSNL नेटवर्क कवरेज” सर्च करें.
3. यहां आपको nPerf वेबसाइट के लिंक मिलेगा.
4. अब आप लिंक पर क्लिक करके विजिट करें.
5. यहां आपको अपने देश या क्षेत्र का चयन करना होगा.
6. इसके बाद नेटवर्क ऑपरेटर के रूप में BSNL का ऑप्शन चुनना होगा.
7. अब आपको एक मैप पर वो सभी इलाकें दिखेंगे जाहां BSNL 4G उपलब्ध हैं.
8. यहां आप आराम से अपने इलाके का नाम सर्च कर सकते हैं.