5 बेस्ट Battery Backup वाले Mobile Phones जिनमें मिल सकती है 2 दिन की बैटरी लाइफ

Best Battery Backup Mobile Phones: गेमिंग, स्ट्रिमिंग या फिर ऑफिस वर्क मोबाइल फोन से करते हैं? तो आपको साधारण फोन की जगह लंबी बैटरी लाइफ वाला फोन लेना चाहिए.

Best Battery Backup Mobile Phones: गेमिंग, स्ट्रिमिंग या फिर ऑफिस वर्क मोबाइल फोन से करते हैं? तो आपको साधारण फोन की जगह लंबी बैटरी लाइफ वाला फोन लेना चाहिए.

author-image
Priya Singh
New Update
Best Battery Backup Mobile Phones

Best Battery Backup Mobile Phones

Best Battery Backup Mobile Phones: इंटरनेट संबंधित काम करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप कुछ भी हो, सहूलियत के लिहाज से हमारा ध्यान मोबाइल फोन पर ज्यादा जाता है. ऑफिस का डॉक्यूमेंट देखना हो, ऑनलाइन क्लास करनी हो या सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो, हम मोबाइल फोन ही यूज करते हैं. आप भी अपना ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर बिताते हैं, तो लंबी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन को प्राथमिकता दे सकते हैं. इस गैजेट गाइड में हमने कुछ ऐसे मोबाइल फोन को लिस्ट किया है, जो बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं. 

Advertisment

Incognito History पूरी तरह डिलीट कैसे करें? DNS लॉग्स कैसे क्लियर होता है? पूरी डिटेल जानें

1. OnePlus 15 (7300 mAh Battery)

Best Battery Backup Mobile Phones Oneplus

वनप्लस 15 मॉडल के इन फोन में 7300 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. इसे आप पूरे दिन आराम से यूज कर सकते हैं. इस फोन में फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है. इसका Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाता है. यह फोन Oxygen OS 16 के साथ आता है, जिससे इसका UI बहुत स्मूद और यूजिंग एक्सपीरियंस शानदार मिलता है. 4 IP रेटिंग (IP66/68/69/69K) होने की वजह से यह Best Battery Backup Phone पानी में गिरने से भी खराब नहीं होता. इसमें एमोलेड LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिससे धूप में भी इसे आप आसानी से देख सकते हैं.  

2. iQOO Z10x 5G (6500 mAh Battery)

Best Battery Backup Mobile Phones Iqoo

iQOO Z10x 5G फोन की बैटरी कैपेसिटी 6500 mAh की है. यह फोन 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सिंगल चार्ज में आप इसे पूरे दिन यूज कर सकते हैं. फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, जो फोन को तेज और लैग फ्री बनाती है. यह फोन लेटेस्ट Android 15 के साथ आता है. इसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz की है, जिससे आप इसमें स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. IP64 प्रोटेक्शन और मजबूत बॉडी इसे रोजाना के यूज के लिए टफ और भरोसेमंद बनाता है.

3. realme 15X 5G (7000 mAh Battery)

Best Battery Backup Mobile Phones Realme

realme 15X 5G में 7000 mAh की बड़ी बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग मिलती है, जो ट्रैवल करने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. डाइमेंसिटी प्रोसेसर आपके डेली वर्क को आसान बनाता है. इसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz की है, जिससे आप इस Best Battery Life Phone में स्मूद वीडियो और गेमिंग एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. फोन में 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे रात में भी अच्छी फोटोज आती हैं. यह लाइटवेट फोन है. इसे ज्यादा समय तक हाथ में पकड़ने से भारी महसूस नहीं होगा. 

Samsung Galaxy S26 Ultra जल्द बाजार में देगा दस्तक, सर्कुलर कैमरा के साथ मिलेगा धाकड़ फीचर्स

4. Moto G67 Power (7000 mAh Battery)

Best Battery Backup Mobile Phones Moto

Moto G67 Power में 7000 mAh की स्ट्रॉन्ग बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग मिलती है, जो पूरे दिन आराम से चल जाती है. इसका pOLED 120 Hz डिस्प्ले ब्राइट और स्मूथ है, जिससे वीडियो और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहतर हो जाता है. Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर स्थिर परफॉर्मेंस देता है और Moto का क्लीन UI फोन को लंबे समय तक तेज बनाए रखता है. इस फोन में Sony का 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे रात में काफी अच्छे रिजल्ट्स आते हैं. इसका कैमरा सिंपल लेकिन भरोसेमंद फोटो देता है.

5. vivo T4 5G (Phantom Grey, 128 GB) 

Best Battery Backup Mobile Phones Vivo

बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ अच्छी कैमरा क्वालिटी चाहिए, तो वीवो का यह T4 5G फोन लीजिए. फैंटम ग्रे कलर के इस फोन में आपको 7300 mAh की बैटरी कैपेसिटी मिलेगी. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 12जीबी रोम की है. यह Best Battery Backup Mobile Phones 50 मेगा पिक्सल के मेन कैमरा और 32 मेगा पिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. 

Best Battery Backup Mobile Phones के FAQs

Q. बैटरी बैकअप के लिए कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है?

A. जिन स्मार्टफोन्स की बैटरी कैपेसिटी 6000mAh+ से अधिक होती है, इन्हें बैटरी बैकअप के मामले में अच्छा माना जाता है. iQOO Neo 10, Realme GT 7/8 और Vivo T4 इन फोन की बैटरी कैपेसिटी अच्छी होती है. 

Q. 7000mAh की बैटरी कितने समय तक चलती है?

हैवी यूजर्स के लिए 7000mAh की बैटरी वाला फोन 1-2 दिन तक चलता है. वहीं, साधारण यूजर्स 2-3 दिन इस फोन को चलाते हैं. 

Q. मोबाइल फोन को 80% या 100% चार्ज करना चाहिए?

आमतौर पर फोन को 80% ही चार्ज करना चाहिए. इससे फोन की बैटरी लाइफ बनी रहती है. 100% फोन चार्ज कर देने से फोन की बैटरी लाइफ एक समय के बाद कम होने लगती है. 

Mobile Phones 5g mobile phones Best Battery Backup Mobile Phones
Advertisment