Samsung Galaxy S26 Ultra जल्द बाजार में देगा दस्तक, सर्कुलर कैमरा के साथ मिलेगा धाकड़ फीचर्स

सैमसंग कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी S सीरीज में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra को मार्केट में पेश कर सकती है. इस सीरीज में आपको Galaxy S26, S26+ मॉडल भी देखने को मिलने वाला है.

सैमसंग कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी S सीरीज में नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra को मार्केट में पेश कर सकती है. इस सीरीज में आपको Galaxy S26, S26+ मॉडल भी देखने को मिलने वाला है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Samsung Galaxy S26 Ultra

Samsung Galaxy S26 Ultra

Samsung Galaxy S26 Ultra: दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अगले साल की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी S सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy S26 सीरीज नाम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. यह फोन Galaxy S सीरीज में आने वाले गैलेक्सी S25 लाइनअप का सक्सेसर होने वाला है. हाल के लीक रिपोर्ट में इस सीरीज की कई डिटेल्स सामने आई हैं. जिसमें फोन के डिजाइन और नए सॉफ्टवेयर फीचर्स का पता चला है. हम यहां आपको लीक रिपोर्ट्स में सामने आए फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisment

Samsung Galaxy S26 सीरीज में क्या होगा खास?

सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में तीन फोन पेश कर सकती है. इसमें आपको Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra मॉडल देखने को मिलने वाला है. कंपनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड हार्डवेयर और AI-पावर्ड वन UI 8.5 के साथ आने वाला है. इस सीरीज के Galaxy S26 Ultra में कंपनी अभी तक की सबसे बड़ा बैटरी पैक ऑफर करने जा रही है. वहीं, फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. जिसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. Samsung Galaxy S26 सीरीज में कंपनी Fold 7 जैसा सर्कुलर कैमरा कट-आउट डिजाइन देने जा रही है. इसके तीनों मॉडल (M1, M2 और M3) में अलग-अलग रिंग्स होंगी जो एक हल्की उभरी हुई कैमरा आइलैंड पर होंगी. 

फोन भारत में कब होगा लॉन्च?

आपको बता दें की सैमसंग कंपनी आमतौर पर अपने फ्लैगशिप फोन को ग्लोबल मार्केट में साल के शुरुआत में लॉन्च करती है. जिसके बाद उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज भी फरवरी 2026 तक पूरी दुनिया भर में लॉन्च होगी. हलांकि भारतीय बाजार में यह फोन फरवरी के अंत या मार्च 2026 की शुरुआत में दस्तक दे सकता है.

ये हो सकते हैं फीचर्स

Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इस डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है. वहीं परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. जिसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Jio ने नया रिचार्ज प्लान किया पेश, 100 रुपये वाले प्लान में मिल रहें भर-भर के बेनिफिट्स

samsung Samsung Smartphone Samsung Galaxy S26 Series Samsung Galaxy S26 Ultra
Advertisment