Jio ने नया रिचार्ज प्लान किया पेश, 100 रुपये वाले प्लान में मिल रहें भर-भर के बेनिफिट्स

JioHotstar Subscription Plan: देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स को सस्ते प्लान और ऑफर्स देने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने ऐसा ही एक ऑफर प्लान अपने यूजर्स के लिए अविल किया है. जिसमें कंपनी 100 रुपये के प्लान में भर-भर के बेनिफिट्स दे रही है.

JioHotstar Subscription Plan: देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स को सस्ते प्लान और ऑफर्स देने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने ऐसा ही एक ऑफर प्लान अपने यूजर्स के लिए अविल किया है. जिसमें कंपनी 100 रुपये के प्लान में भर-भर के बेनिफिट्स दे रही है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
JioHotstar subscription Plan

JioHotstar subscription Plan Photograph: (google)

JioHotstar Subscription Plan: जियो को अपने यूजर्स के लिए बड़े सरप्राइज देने के तौर पर जाना जाता है. इसी क्रम में कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स ऐड किए हैं. इस नए रिचार्ज प्लान में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 100 रुपये में भर-भर के बेनिफिट्स दे रही है. अगर आप भी ऐसा कोई जियो प्लान खोज रहे थे तो यह खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप रेगुलर प्लान के साथ ले कर कई खास बेनिफिट्स ले सकते हैं. 

Advertisment

100 रुपये वाले प्लान में क्या हैं खास?

जियो का 100 रुपये वाला प्लान कोई रेगुलर रिचार्ज नहीं बल्कि एक एड-ऑन पैक है. इसको आप अपने रेगुलर प्लान के साथ ले सकते हैं. इस प्लान के साथ आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और 5GB हाई स्पीड डेटा मिल जाता है. यूजर्स इस डेटा का इस्तेमाल पूरे महीने में कभी भी कर सकते हैं. इसमें आपको कोई डेली लिमिट नहीं देखने को मिलती. अगर आप भी JioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान खोज रहें थे तो यह आपके लिए बेस्ट मौका है. 

77 रुपये में मिलेगा Sony LIV का सब्सक्रिप्शन

वहीं अगर आप Sony LIV का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो का 77 रुपये वाला प्लान लेना होगा. इसमें यूजर्स को पूरे महीने के लिए Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ ही आप इस प्लान से JioTV का भी एक्सेस पूरे 30 दिनों के लिए कर सकते हैं. यह प्लान भी एक एड-ऑन पैक है. इसमें यूजर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें कुल 3GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा जियो में मिलने वाले अन्य डेटा ऐड-ऑन पैक्स की बात करे तो इसमें यूजर्स को 69 रुपये, 49 रुपये, 39 रुपये, 29 रुपये, 19 रुपये और 11 रुपये के प्लान मिल जाते हैं. इसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Proxy Earth: साइबर अपराधियों को मिला नया टूल, फोन नंबर से मिल रहीं आपकी कई निजी जानकारियां

Jio Jio 5G Best Jio Recharge Plans JioHotstar JioHotstar Subscription Plan
Advertisment