एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को मिलने वाला है Android 16 का अपडेट, कई AI फीचर्स के साथ बढ़ेगी सेफ्टी

Android 16 update: गूगल जल्द एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 रिलीज करने जा रहा हैं. इसमें आपको प्राइवेसी और डेटा की सेफ्टी के साथ कई सारे AI बेस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं.

Android 16 update: गूगल जल्द एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 रिलीज करने जा रहा हैं. इसमें आपको प्राइवेसी और डेटा की सेफ्टी के साथ कई सारे AI बेस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Android 16 update

Android 16 update Photograph: (google)

Android 16 update: टेक जायंट गूगल जल्द ही करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नया एंड्रॉयड वर्जन  Android 16 लाने की तैयारी कर रहा हैं. इस एंड्रॉयड अपडेट में स्मार्टफोन यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं. यूजर्स पिछले काफी समय से अपकमिंग एंड्रॉयड अपडेट का इंतजार कर रहे थे, अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. वैसे गूगल आमतौर पर नए एंड्रॉयड वर्जन को अगस्त के महीने में लॉन्च करता रहा है लेकिन अब कंपनी इसे कई महीने पहले ही रिलीज कर सकती है. 

Advertisment

इस दिन लॉन्च होगा नया एंड्रॉयड

आपको बता दें कि अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन को लेकर कंपनी की तरफ से हाल में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक Android 16 को कंपनी 16 जून 2025 को रिलीज कर सकती है. हालांकि अभी तक गूगल अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अगस्त में पेश करता रहा हैं. लेकिन इस बार गूगल एंड्रॉयड ओएस अपडेट के साथ ही इसी साल एंड्रॉयड 16 को लॉन्च कर सकता हैं. इसकी जानकारी गूगल में एंड्रॉयड इकोसिस्टम के अध्यक्ष समीर समत ने दी हैं. उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड डेवलपमेंट टीम को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है लेकिन गूगल ने 'Trunk Stable' डेवलपमेंट मॉडल अपनाया है.

Android 16 में क्या होगा नया? 

Android 16 में स्मार्टफोन्स यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिल सकते हैं जो यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा की सेफ्टी को बढाएंगे. इसमें आपको कई सारे AI बेस्ड फीचर्स भी मिलने वाले हैं. यह ऑटोमैटिक टेक्स्ट सजेशन, स्मार्ट रिप्लाई, और रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स से लैस होगा. इसमें आपको बैटरी लाइफ और ऐप लॉन्च स्पीड को ऑप्टमाइज करने के लिए नए भी अल्गोरिदम मिलने वाला हैं. एंड्रॉयड 16 में गूगल लोकल लैंग्वेज का भी सपोर्ट देने वाला हैं. यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए खास हैं. 

सबसे पहले इस डिवाइस को मिलेगा अपडेट

आपको बता दें कि एंड्रॉइड 16 सबसे पहले गूगल पिक्सल सीरीज Pixel 10 और उससे पुराने मॉडल्स पर उपलब्ध होगा. इसके बाद इसको आप अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर देख सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉइड 16 बीटा 2.1 को रिलीज किया था. यह पिक्सल फोन के लिए उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: Amazon के बाद Microsoft भी ला रहा अपना AI रीजनिंग मॉडल, सीधे तौर पर मिलेगी OpenAI को टक्कर

यह भी पढ़ें: सावधान! स्कैमर्स कर रहे कोर्ट के नकली आदेश दिखाकर ठगी का प्रयास, पीआईबी ने जारी किया अलर्ट

Google tech news Tech News Hindi latest tech news News Nation Tech News hindi tech news Android 16 Android 16 operating system Android 16 update
      
Advertisment