Amazon के बाद Microsoft भी ला रहा अपना AI रीजनिंग मॉडल, सीधे तौर पर मिलेगी OpenAI को टक्कर

Microsoft AI: Amazon के बाद अब Microsoft भी कर रही है इन-हाउस AI रीजनिंग मॉडल लॉन्च करने की तैयारी. सीधे तौर पर OpenAI को दे सकती है टक्कर. भारत भी इस रेस में हुआ शामिल.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Microsoft AI

Microsoft AI Photograph: (google)

Microsoft AI: पिछले कुछ समय से सभी टेक कंपनियां AI पर काफी जोर दे रही है. हर कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस में AI इंटीग्रेट करने की कोशिश में है. ऐसे ही अभी कुछ दिनों पहले Amazon को लेकर खबर सामने आई थी, जिसमें बताया जा रहा था कि अमेजन बहुत जल्द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एंट्री करने जा रही हैं. अब ऐसी ही एक रिपोर्ट Microsoft को लेकर आ रही हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि Microsoft भी इन-हाउस AI रीजनिंग मॉडल लॉन्च करने वाली हैं. 

Advertisment

क्या होता है AI रीजनिंग मॉडल? 

दरअसल, AI रीजनिंग मॉडल को अलग-अलग तरीकों और 'थिंकिंग' के जरिए जटिल समस्याओं को हल करने के लिए डिजाइन किया जाता है. यह सीधे तौर पर OpenAI को टक्कर देगा. माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस मॉडल को इसी साल रिलीज कर सकती है. इसको दूसरे डेवलपर्स भी अपनी ऐप्स में इंटीग्रेट कर पाएंगे.

OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने किया है निवेश

आपको बता दें कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना निवेश किया हुआ हैं. लेकिन अब कंपनी OpenAI पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है. माइक्रोसॉफ्ट ने को-पायलट में OpenAI के रिप्लेसमेंट के तौर पर xAI, मेटा और डीपसीक के मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. इसको बनाने के पीछे कंपनी अपनी लागत को कम करने और टेक्नोलॉजी को डायवर्सिफाई करने की बात कह रही हैं. 

AI मॉडल्स की लगी होड़

आपको बता दें इस समय सभी कंपनियां अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल तैयार करने पर जोर दें रही हैं. अभी कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेटा AI को अलग ऐप के तौर पर भी पेश करने वाली हैं. उसके बाद AI मॉडल की रेस में टेक कंपनी अमेजन का भी नाम सामने आया हैं. अब माइक्रोसॉफ्ट भी इस रेस में शामिल होकर सभी कंपनियों को कड़ी चुनौती देने जा रही हैं. अमेरिकी कंपनियों के साथ ही चीनी कंपनियां भी इस रेस में तहलका मचा रही हैं. तो वहीं भारत भी इसी साल अपना AI मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Amazon जल्द ला रहा अपना नया AI मॉडल, OpenAI और Google समेत दूसरी कंपनियों को देगा टक्कर

यह भी पढ़ें: Google ने फ्रॉड स्कीम की वजह से बैन किए 180 से ज्यादा ऐप्स, Play Store से हुए रिमूव

Microsoft AI Tech News Hindi Amazon AI latest tech news Microsoft OpenAi hindi tech news News Nation Tech News
      
Advertisment