BSNL Recharge Plan: ये हैं लंबी वैलिडिटी वाले तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, डेली डेटा से लेकर मिल रहे कई फायदे

BSNL Recharge Plan: अगर आप BSNL कस्टमर हैं तो हम यहां आपको इसके तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं. इसमें आपको बड़ी वैलिडिटी के साथ कई शानदार बेनिफिट्स मिल जाते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
cheapest BSNL recharge plans

cheapest BSNL recharge plans Photograph: (google)

BSNL Recharge Plan: भारत में सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए BSNL कंपनी का कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है. जहां एक तरफ निजी कंपनियां लगातार अपने रिचार्ज प्लान को महांगा कर रही हैं, तो वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते प्लान से यूजर्स को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. यहां आपको BSNL के ऐसे ही तीन सबसे सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनको ग्राहक खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी BSNL कस्टमर हैं तो यह रिचार्ज प्लान आपके बड़े काम आने वाले हैं.

Advertisment

107 रुपये वाला प्लान

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान 107 रुपये का रखा है. सस्ता होने के बाद भी इसमें आपको कई शानदार बेनिफिट्स मिल जाते हैं. इस प्लान में आपको 35 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसमें आपको 200 मिनट तक वॉइस कॉलिंग के साथ 3GB तक का डेटा मिल जाता है. हालांकि प्लान में SMS और किसी अन्य तरह के बेनेफिट नहीं दिए जा रहे. लेकिन इस प्लान में आपको एक महीने से अधिक की वैलिडिटी मिल जाती हैं. 

153 रुपये का प्लान

यह कंपनी की दूसरा सबसे सस्ता प्लान हैं. इसमें कंपनी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ 26 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. इस प्लान के बाद आप वैलिडिटी के दौरान देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते है. साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना एक GB के हिसाब से कुल 26GB डेटा भी मिल रहा है. इसमें आप डेली 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं. प्लान में 26GB डेटा पूरा होने के बाद भी आपको 40kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस मिल जाता है. 

197 रुपये वाला प्लान

यह कंपनी का तीसरा सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में आपको 70 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती हैं. इसमें आपको शुरुआती 18 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं.  इसके बाद यह प्लान केवल वैलिडिटी के साथ रह जाता है. 

यह भी पढ़ें: 75000 जगहों पर BSNL 4G नेटवर्क हुआ लाइव, इन आसान टिप्स से देखें अपने शहर का नाम

यह भी पढ़ें: Starlink सर्विस लॉन्च से पहले केंद्र सरकार ने रखी बड़ी शर्त, कहा- भारत में बने कंट्रोल सेंटर

यह भी पढ़ें: Google Assistant की जगह लेगा जनरेटिव AI बेस्ड Gemini, जल्द बंद हो सकती हैं ये सर्विस

Best BSNL Prepaid Plan latest tech news BSNL Affordable Recharge Plans news tech news BSNL Affordable Recharge Plans BSNL BSNL Recharge Plan hindi tech news News Nation Tech News
      
Advertisment