/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/16/pm-modi-jp-nadda-92.jpg)
क्या सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए इस्तेमाल होंगे 3 हजार भिखारी?( Photo Credit : फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए मोदी सरकार भिकारियों का इस्तेमाल करेगी. वायरल खबर के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस योजना पर काम कर रही है. अखबार के संपादकीय के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक ऐसी योजना बना रही है जिसमे तीन हजार भिखारी चुने जाएंगे,जिनका काम होगा विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाना. वायरल खबर के अनुसार इस योजना न लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा जो इससे बेखबर है.
यह भी पढ़ें: क्या UPSC की परीक्षा देने के लिए कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है?
क्या है इस खबर की सच्चाई?
दावा:एक अखबार के संपादकीय के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक ऐसी योजना बना रही है जिसमे तीन हजार भिखारी चुने जाएँगे,जिनका काम होगा विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाना
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2020
तथ्य:ये दावा झूठा है| सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जा रही है pic.twitter.com/W1dtZossVZ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर झूठी है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय न तो इस तरह की किसी योजना का ऐलान किया है और न ही इस पर काम कर रही है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है.
यह भी पढ़ें: क्या कोरोना को खत्म करने के लिए घर में ही बना ली गई है दवा, जानें सच
पीआईबी की तरफ बताया गया है कि मोदी सरकार की तरफ से इस तरह की कोई भी योजना नहीं बनाई गई है. ऐसे में साफ है कि ये खबर लोगों में भ्रम फैलाने के लिए वायरल की जा रही है.