/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/15/fakenews-71.jpg)
क्या UPSC की परीक्षा देने के लिए कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है?( Photo Credit : ट्विटर)
सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है. यानी UPSC की परीक्षा देने के लिए पहले छात्रों को कोरोना टेस्ट कराना होगा, अगर उनका टेस्ट नेगेटिव आता है तो ही वह परीक्षा में बैठ पाएंगे. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस खबर में लिखा गया है कि कोविड टेस्ट नेगेटिव आने पर छात्र यूपीएससी की परीक्षा दे पाएंगे.
क्या है इस खबर की सच्चाई?
इस खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की तो पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है. यूपीएससी द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गा है. पीआईबी ने भी इसकी पुष्टी की है. पीआईबी ने कहा है कि UPSC की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
दावा: यूपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना अनिवार्य है। #PIBFactCheck : यह खबर फ़र्ज़ी है। यूपीएससी द्वारा ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। #FakeNewspic.twitter.com/wEmWQ0238l
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2020
बता दें, कोरोना संकट के चलते सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह की गलत खबरें वायरल हो रही हैं जिनसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
Source : News Nation Bureau