/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/26/school-corona-epidemic-67.jpg)
क्या केंद्र सरकार ने स्कूलों को दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया? ( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना संकट देशभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूल-कॉलेज पिछले कई महीनों से बंद हैं. बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने स्कूल दिसंबर तक नहीं खोलने का फैसला किया है. इस खबर के मुताबिक कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना संकट को देखते हुए सभी स्कूल दिसंबर बंद रखे जाएंगे. लेकिन क्या ये खबर सच है? आइए जानते हैं-
क्या है इस खबर की सच्चाई?
A news agency has reported that the Central Government has decided to not re-open schools until December.#PIBFactCheck: Government has not made any such decision.#FakeNewspic.twitter.com/az7JDcOmWn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2020
यह भी पढ़ें:Fact Check: क्या UPSC की परीक्षा देने के लिए कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है?
इस खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की तो हमें कहीं भी इससे जुड़ी खबर नहीं मिली. किसी भी न्यूज पोर्टल पर इससे जुड़ी कोई खबर नहीं थी और सरकार ने ऐसा कोई ऐलान किया है. पीआईबी ने भी इस बात की पुष्टी की है. पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने स्कूलों के खोले जाने पर इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है.