Fact Check: क्या केंद्र सरकार ने स्कूलों को दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया?

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने स्कूल दिसंबर तक नहीं खोलने का फैसला किया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
School closed

क्या केंद्र सरकार ने स्कूलों को दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया? ( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट देशभर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूल-कॉलेज पिछले कई महीनों से बंद हैं. बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने स्कूल दिसंबर तक नहीं खोलने का फैसला किया है. इस खबर के मुताबिक कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना संकट को देखते हुए सभी स्कूल दिसंबर बंद रखे जाएंगे. लेकिन क्या ये खबर सच है? आइए जानते हैं-

Advertisment

क्या है इस खबर की सच्चाई?

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या UPSC की परीक्षा देने के लिए कोरोना टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है?

इस खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की तो हमें कहीं भी इससे जुड़ी खबर नहीं मिली. किसी भी न्यूज पोर्टल पर इससे जुड़ी कोई खबर नहीं थी और सरकार ने ऐसा कोई ऐलान किया है. पीआईबी ने भी इस बात की पुष्टी की है. पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने स्कूलों के खोले जाने पर इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है.

covid-19 schools closed corona news fake news corona-in-india Fact Check corona-virus
      
Advertisment