Fact Check: क्या BPPS से योगा टीचर का कोर्स करने पर दिया जाएगा सरकारी डिप्लोमा?

सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में दावा किया जा रहा है कि BPPS से योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने पर सरकारी डिप्लोमा दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में दावा किया जा रहा है कि BPPS से योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने पर सरकारी डिप्लोमा दिया जाएगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
fake  1

क्या BPPS से योगा टीचर का कोर्स करने पर दिया जाएगा सरकारी डिप्लोमा?( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में दावा किया जा रहा है कि BPPS से योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने पर सरकारी डिप्लोमा दिया जाएगा. ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. विज्ञापन में लिखा गया है कि योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने पर लड़के और लड़कियों को सरकारी डिप्लोमा दिया जाएगा. इसके लिए योग्यता 12वीं पास बताई गई है. इस कोर्स की अवधि एक साल बताई जा रही है. इसके अलावा इश कोर्स में कौन से कौन से डोक्यूमेंट लगेंगे औऱ BPS से ये कोर्स करना कैसे बेहतर है, इस विज्ञापन में ये भी बताया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fact check: क्या लखनऊ के कृष्णानगर में रद्द हुई JEE मेंस की परीक्षा?

क्या है सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये विज्ञापन फर्जी है. पीआबी की तरफ से बताया गया है कि आयुष मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय ऐसे किसी भी कोर्स से जुड़े नहीं है और न ही ऐसे किसी भी कोर्स को प्रमाणिकता देते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या हेल्थ ID को लोगों से 'संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा मांग रही सरकार?

ऐसे में ये साफ है कि ये विज्ञापन लोगों में केवल भ्रम फैलाने के लिए वायरल किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Social Media Fact Check fake news government diploma bpps
      
Advertisment