New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/08/amit-shah-virtual-rally-77.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के संदेश वायरल हो रहे हैं जिनमें चौंका देने वाले दावे किए जाते हैं. लोगों को समझ नहीं आता कि इन दावों और संदेशों में सच्चाई है भी या नहीं. दरअसल इनमें से कई संदेश सही होते हैं जबकि कई गलत होते हैं और महज अफवाह फैलाने के लिए शेयर किए जाते हैं. इसी कड़ी में एक और मैसेज सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत में आने वाली है कोरोना से भी खतरनाक बीमारी, जानें वायरल मैसेज का सच?
इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट को बर्खास्त कर दिया जाएगा. यह दावा गृह मंत्री अमित शाह ते हवाले से किया जा रहा है. दरअसल इस मैसेज को शेयर करने वाले यूजर्स अपनी बात को सही साबित करने के लिए अमित शाह के ट्वीट का सहारा ले रहे हैं. इस ट्वीट में लिखा है कि 29 जून की रात से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिक्ट लाइन ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद हो जाएगी. लेकिन क्या ये ट्वीट और इस ट्वीट में किया गया दावा सही है?
यह भी पढ़ें: क्या आयुष मंत्रालय के मुस्लिम वैज्ञानिकों ने लगाई बाबा रामदेव की दवा पर रोक?
क्या है इस खबर की सच्चाई?
इस खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीटर हैंडल को खंगाला, लेकिन हमें 29 जून के दिन किया गया ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
Claim : A tweet is circulating in the name of Union Home Minister mentioning fixed line broadband and internet in J&K and Ladakh to be snapped.#FactCheck : This tweet is #fake. No such tweet has been done from Union Home Minister’s twitter handle.@PIBFactCheck @DDNewslive pic.twitter.com/2OUlZqBqZK
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) June 30, 2020
थोड़ा और ढूंढने पर हमें गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्वीट मिला जिसमें इस बात की पुष्टी की गई थी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा और ट्वीट, दोनों गलत है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि गृह मंत्री अमित शाह के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट गलत है औऱ उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
Source : News Nation Bureau