क्या आयुष मंत्रालय के मुस्लिम वैज्ञानिकों ने लगाई बाबा रामदेव की दवा पर रोक?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक पैनल के कुछ लोग कोरोना की एक दवा पर रोक लगा रहे हैं

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक पैनल के कुछ लोग कोरोना की एक दवा पर रोक लगा रहे हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Swami Ramdev

क्या मुस्लिम वैज्ञानिकों ने लगाई बाबा रामदेव की दवा पर रोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक पैनल के कुछ लोग कोरोना की एक दवा पर रोक लगा रहे हैं. मैसेज में जिन लोगों का नाम दिया गया है उसके हिसाब से कुछ मुस्लिम लोग इस दवा पर रोक लगा रहे हैं. वायरल मैसेज में लिखा है, ' आयुष मंत्रालय में दवाईयों पर रिसर्च अप्रूवल देने वाले साइंटिफिक पैनल के टॉप 6 वैज्ञानिकों के नाम पढ़िए- असीम खान, मुनावर काजमीस खादीरुन निशा, मकबूल अहमद खान, आसिया खानुम, शगुफ्ता परवीन.'

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Fact Check: सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और श्रीलंकाई PM के इस Viral तस्वीर का सच ये है

मैसेज में आगे लिखा है कि 'समझ जाइए कि रामदेव के कोरोनिल दवा पर रोक क्यों लगी थी. यही है सिस्टम जिहाद.?' इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि वैज्ञानिक पैनल में मौजूद मुसलमान दवा पर रोक लगा रहे हैं. लेकिन क्या इस दावे में सच्चाई है. आइए जानते हैं क्या है इस दावे का सच?

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल दवा पर रोक लगाने वाले डॉक्टर को हटा दिया?

क्या है इस दावे का सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. इसकी पुष्टी पीआईबी की तरफ से भी की गई है. पीआईबी की मानें तो आयुष मंत्रालय में ऐसा कोई वैज्ञानिक पैनल है ही नहीं. ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसज गलत है.

covid-19 corona-virus Fact Check fake news
      
Advertisment