Fact Check: क्या 2 दिन के बजाय 9 दिन में पहुंची सूरत से सिवान के लिए रवाना हुई ट्रेन, जानें सच

एक खबर के मुताबिक सूरत से सिवान जा रही 2 श्रमिक ट्रेनें 9 दिन में पहुंची जिसके चलके एक बच्चे की मौत हो गई है.

एक खबर के मुताबिक सूरत से सिवान जा रही 2 श्रमिक ट्रेनें 9 दिन में पहुंची जिसके चलके एक बच्चे की मौत हो गई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
fact check  1

फैक्ट चेक( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)

देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए कई श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी बीच एक खबर सामने आई है कि एक क्षमिक ट्रेनें 2 दिन में पहुंचने के बजाय 9 दिन में पहुंच रही है और इसीके चलते लोगों की मौत हो रही है. एक खबर के मुताबिक सूरत से सिवान जा रही 2 श्रमिक ट्रेनें 9 दिन में पहुंची जिसके चलके एक बच्चे की मौत हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या है अभिनेत्री मुमताज की मौत की सच्चाई, जानें

यह भी पढ़ें: Fact Check: हर 1 लाख जनसंख्या पर आ रहे 8 हजार कोरोना के मामले, क्या है इस दावे की सच्चाई

क्या है इस खबर की सच्चाई

बताया जा रहा है कि ये खबर गलत हैं और इसमें सही जानकारी नहीं दी गई है. पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन 9 दिन नहीं बल्कि 2 दिन में ही सिवान पहुंची. वहीं ट्रेन में बच्चे की मौत की खबर सही है लेकिन उसकी मौत भूख प्यास से नहीं हुई. दरअसल बच्चा पहले से ही बीमार था और इलाज के बाद घर वापस लौट रहा था. हालांकि बच्चे की मौत किन कारणों से हुई उसकी जानकारी पॉस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी. लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि ट्रेन 2 दिन बजाय 9 दिन में पहुंची.

Source : News Nation Bureau

surat Fact Check fake news siwan
Advertisment