/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/25/fact-check-ctet-exam-32.jpg)
फैक्ट चेक( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि CTET की परीक्षा पांच नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. यह नोटिस सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा के संबंध में है, जिसका आयोजन होना अभी बाकी है. वहीं, इस वायरल होगी रही खबर का पीआई फैक्ट चेक ने पड़ताल की है. जिसमें यह वायरल खबर फर्जी है.
यह भी पढ़ें : विजयदशमी पर मोहन भागवत बोले- भारत के जवाब से सहमा चीन
पीआईबी ने इसकी पूरी पड़ताल अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसमें दावा किया है कि ये न्यूज फेक है. एक नोटिस में झूठा दावा किया गया है कि # CTET2020 परीक्षा 5 नवंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है. #PIB Fact Check: यह सूचना Fake है. @ cbseindia29 ने घोषणा की है कि परीक्षा की तारीख CTET वेबसाइट पर सूचित की जाएगी.
A notice falsely claims that #CTET2020 examination has been postponed to 5th November 2020.#PIBFactCheck: This notice is #Fake. @cbseindia29 has announced that exam date will be intimated on the CTET website. pic.twitter.com/w7TdvfDvuZ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 23, 2020
यह भी पढ़ें : विजयदशमी पर जवानों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया शस्त्र पूजन
बता दें कि इससे पहले 25 जून को रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर बताया था कि वर्तमान हालातों देखते हुए 5 जुलाई 2020 को सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परिस्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा.
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी ।@cbseindia29pic.twitter.com/he2X4xBIm2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2020
Source : News Nation Bureau