Fact Check: क्या Covid 19 को ठीक करने की दवा खोज ली गई है? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

कोरोना सकंट के दौर में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना को लेकर भी कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं जिनकी सच्चाई हम आपको बताते आए हैं.

कोरोना सकंट के दौर में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना को लेकर भी कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं जिनकी सच्चाई हम आपको बताते आए हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
covid 19

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना सकंट के दौर में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना को लेकर भी कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं जिनकी सच्चाई हम आपको बताते आए हैं. कोरोना को लेकर एक और दावा किया जा रहा है जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

इस दावे के मुताबिक कोविड 19 एक बैक्टेरिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में इसको ठीक करने की दवाई भी बताई गआ है. दावा किया जा रहा है कि इस कोविड 19 aspirin टैबलेट से ठीक किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, जानें सच्चाई

क्या है इस दावे की सच्चाई?

यह भी पढ़ें: क्या गृह मंत्रालय ने दे दी है सभी राज्यों के स्कूलों को खुलने की इजाजत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा बिल्कुल गलत है. कोविड 19 बैक्टेरिया नहीं बल्कि वायरस है और इसके Aspirin दवा से ठीक करने के कोई सबूत उपलब्ध नहीं है. दरअसल WHO के मुताबिक WHO वायरस की कोई दवा अब खोजी नहीं जडजा सकी है. हालांकि दुनियाभर के एक्सपर्टेस इस खोज में लगे हुए है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.

covid-19 corona Fact Check fact check news fake news Coron Virus Lockdown
      
Advertisment