/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/coronavirus-covid-19-ians-85.jpg)
कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना सकंट के दौर में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना को लेकर भी कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं जिनकी सच्चाई हम आपको बताते आए हैं. कोरोना को लेकर एक और दावा किया जा रहा है जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.
इस दावे के मुताबिक कोविड 19 एक बैक्टेरिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में इसको ठीक करने की दवाई भी बताई गआ है. दावा किया जा रहा है कि इस कोविड 19 aspirin टैबलेट से ठीक किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, जानें सच्चाई
क्या है इस दावे की सच्चाई?
Claim- A widely circulated video on social media claims that #Covid19 is a bacteria & which can be treated with aspirin#PIBFactCheck- This is #Fake. Coronavirus is a virus and there is no specific medicinal cure available yet. pic.twitter.com/ESPzEZ6WgT
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 4, 2020
यह भी पढ़ें: क्या गृह मंत्रालय ने दे दी है सभी राज्यों के स्कूलों को खुलने की इजाजत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा बिल्कुल गलत है. कोविड 19 बैक्टेरिया नहीं बल्कि वायरस है और इसके Aspirin दवा से ठीक करने के कोई सबूत उपलब्ध नहीं है. दरअसल WHO के मुताबिक WHO वायरस की कोई दवा अब खोजी नहीं जडजा सकी है. हालांकि दुनियाभर के एक्सपर्टेस इस खोज में लगे हुए है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.