Fact Check: क्या सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, जानें सच्चाई

कोरोना संकट के दौरान लगातार लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
hand sanitizer 51

Fact Check( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट के दौरान लगातार लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक खबर यह भी छपी की सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. एक अखबार के मुताबिकल अगर 50 से 60 दिनों तक लगातार सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया तो ये आपकी स्कीन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक शोध में खुलासा हुआ है कि सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए साबुन का इस्तेमाल करें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना को दे रहे हैं हम मात! 95,525 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशत हुई

क्या है इस दावे की सच्चाई

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने पेश की चार्जशीट, कोर्ट 16 जून को लेगी संज्ञान

अखबार की रिपोर्ट में किया गया दावा बिल्कुल गलत है.पीआईबी के मुताबिक सैनिटाइजर का इस्तेमाल लोगों के लिए खतरनाक नहीं होता है. जिन सैनिटाइजर में 70 फीसदी से ज्यादा एल्कोहोल होता है, लोगों को उन्हें इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है और बिल्कुल सुरक्षित होते हैं. ऐसे में रिपोर्ट में किया गया दावा बिल्कुल गलत है.

Fact Check harmfull sanitizer fake news
      
Advertisment