/newsnation/media/media_files/2025/03/20/Z63DgPOYNkkkCnFaByuF.jpg)
Image Source Social Media
Dhanashree Verma New Song Viral: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का गुरुवार को अपने पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया है. वहीं तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना सामने आ गया है. ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में धनश्री का दर्द भी साफ-साफ झलक रहा है. ऐसे में आइए हम आपको उनके इस गाने के बारे में डिटेल में बताते हैं.
गाने में झलक रही पति की बेवफाई
आपको बता दें कि धनश्री वर्मा के नए गाने 'देखा जी मैंने देखा' इस समय चर्चा में आ गया है. इसकी वजह ये है कि ये गाना उस दिन रिलीज किया गया, जब धनश्री ने युजवेंद्र चहल से तलाक लिया. वहीं इस गाने के बोल सुनने के बाद हर कोई भावुक नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि, इस गाने के बोल में पति की बेवफाई का पता चल रहा है. गाने के मुताबिक, उनका पति अत्याचार कर रहा है, जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं.
ये भी पढ़ें: 'दूसरे के पैसों पर हक न जताएं', युजवेंद्र चहल ने 4.75 करोड़ एलिमनी देते ही धनश्री को सरेआम मारा ऐसा ताना?
आते ही गाना हुआ वायरल
बात करें उनके इस गाने की तो, इसमें उनके साथ इश्वाक सिंह लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा फैंस को 'देखा जी देखा' गाने में धनश्री का डांस बेहद पसंद आ रहा है. आपको बता दने की इस गाने को ज्योति नुरान ने गया है और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन इस गाने ने आते ही काफी धमाल मचा दिया है.
ये भी पढ़ें: Chahal ने दी Dhanashree को इतने करोड़ एलिमनी, इन सेलेब्स को भी तलाक के बाद देनी पड़ी है मोटी राशि