/newsnation/media/media_files/2025/10/08/zubeen-garg-3-2025-10-08-13-07-00.jpg)
Zubeen Garg Photograph: (Social Media/X @ArpanaSpeaks)
Zubeen Garg Death Case: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले की लगातार जांच की जा रही है. अब इस मामले में नया मोड आया है, पुलिस ने जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस के DSP संदीपन गर्ग (Sandipan Garg Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, संदीपन जुबीन के साथ सिंगापुर में उस यॉट पार्टी में शामिल थे, जहां जुबीन मौजूद थे. बता दें, जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने सिंगर की मौत को रहस्यमय बताया था. जिसके बाद एसआईटी/सीआईडी इस केस पर काम कर रही है.
पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार
खबर है कि संदीपन गर्ग से पहले सीआईडी की तरफ से पूछताछ की गई थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इससे पहले दिवंगत सिंगर के कई करीबी सहयोगियों के साथ भी पूछताछ की गई थी. बता दें, संदीपन गर्ग से पहले, पुलिस ने इस मामले में चार अन्य को गिरफ्तार किया था. जिनमें जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायक अमृतप्रभा महंत, कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) का नाम शामिल है. इनमें से शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत ने सिंगर को जहर दिया था.
कैसे हुई थी सिंगर की मौत?
जानकारी के लिए बता दें, जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हो गई थी. सिंगर वहां 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनका निधन हो गया. लेकिन सिंगर की पत्नी का कहना है कि जुबीन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. गरिमा ने ये भी बताया था कि जुबीन दौरे पड़ने की दवाएं लेते थे, उनके मैनेजर को भी ये बात पता था. वहीं, अब पुलिस जुबीन की मौत से जुड़े हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. जिसके तहत अब उनके डीएसपी चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- रामायण के 'लक्ष्मण' की बहू बनी सारा खान, 4 साल छोटे एक्टर से की दूसरी शादी
ये भी पढ़ें- करीना-सैफ की शादी पर 'लव जिहाद' जैसी बातें कही गईं, सोहा अली खान ने भाई की शादी को लेकर बताई चौंकाने वाली बात