/newsnation/media/media_files/2025/10/08/sara-khan-2025-10-08-12-18-21.jpg)
Sara Khan Photograph: (Sara Khan Instagram)
Sara Khan-Krish Pathak Marriage: टीवी शो बिदाई से घर-घर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर-एक्टर कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपेन इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सारा ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वो इस साल दिसंबर में धूमधाम से शादी करेंगी. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि सारा ने किससे शादी की है. तो बता दें, कि कृष पाठक कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. साथ ही उनके पिता फेमस एक्टर रह चुके हैं.
शादी की तस्वीरें की शेयर
सारा खान (Sara Khan) और उनके पति कृष पाठक (Krish Pathak) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ये खुशखबरी दी. पोस्ट में लिखा गया- 'सील्ड टुगेदर. दो विश्वास, एक स्क्रिप्ट और अनंत प्यार. सिग्नेचर सील कर दिए हे हैं. 'कुबूल है' से 'सात फेरे तक', ये कस्में वादें दिसंबर तक का इंतजार कर रही हैं. दो दिल, दो कल्चर और हमेशा एक साथ. हमारी प्रेम कहानी वो यूनियन लिख रही है जहां दो विश्वास एक साथ आते हैं, बंटते नहीं हैं. क्योंकि प्यार इस चीज की हेडलाइन है. बाकी सब चीज एक खूबसूरत सबप्लॉट नब जाती है. तो हमें हमारे इस साथ के लिए आशीर्वाद दें.'
किस घर की बहू बनी सारा?
बता दें, सारा खान रामानंद सागर के रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) के घर की बहू बनी है. कृष पाठक सुनील लहरी के बेटे हैं. सुनील ने दो शादी की है, और कृष उनकी दूसरी पत्नी भारती पाठक के बेटे हैं. कृष की बात करें तो वो उम्र में सारा से 4 साल छोटे हैं. वहीं, सारा की ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस ने इससे पहले बिग बॉस 4 के घर में शादी की थी. शो के दौरान उन्हें अली मर्चेंट से प्यार हो गया था और दोनों ने घर में शादी की थी. लेकिन घर से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता सिर्फ दो महीने ही चला और ये अलग हो गए.
ये भी पढ़ें- करीना-सैफ की शादी पर 'लव जिहाद' जैसी बातें कही गईं, सोहा अली खान ने भाई की शादी को लेकर बताई चौंकाने वाली बात