/newsnation/media/media_files/2025/10/08/yuzvendra-dhanashree-2025-10-08-16-31-59.jpg)
Yuzvendra-Dhanashree Photograph: (Instagram)
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. कभी पवन सिंह अचानक शो से निकल जाते हैं तो कभी आकृति नेगी पर जादू टोना करने का आरोप लगता है. वहीं, शो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स पत्नी धनश्री वर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने युजवेंद्र चहल पर चीट करने का आरोप लगाया था. वहीं, अब क्रिकेटर ने इस पर रिएक्ट किया है.
धनश्री ने चहल पर लगाए ये आरोप
दरअसल, धनश्री का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि चहल उन्हें चीट कर रहे थे. दरअसल, कुब्रा सैत ने जब उनसे पूछा था कि उन्हें कब पता चला कि शादी नहीं चल सकती. तो धनश्री ने कहा था- 'पहले साल ही, दूसरे महीने में उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.' धनश्री का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वहीं, कुछ दिनों पहले धनश्री अर्जुन बिजलानी संग अपनी शादी की बात को लेकर इमोशनल हो गई थी. उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे.
युजवेंद्र चहल का आया रिएक्शन
अब धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा- 'मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता. अगर कोई दो महीने में ही चीट करता है तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? मेरे लिए यह चैप्टर खत्म हो चुका है. मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुका हूं. मुझे लगता है कि अब सभी को ऐसा ही करना चाहिए. अगर मैंने दो महीने में धोखा दिया होता तो चीजें आगे कंटिन्यू कैसे रहती? मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं. लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. अभी भी कई लोग उस चीज को पकड़े हुए हैं. अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वे ऐसा करना जारी रख सकते हैं. मुझे अब इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.'
ये भी पढ़ें- चहल के साथ बिताए पलों को याद कर रोईं धनश्री, तलाक के बाद दोस्ती करने को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- 'उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था', धनश्री वर्मा ने बताया युजवेंद्र चहल का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर