चहल के साथ बिताए पलों को याद कर रोईं धनश्री, तलाक के बाद दोस्ती करने को लेकर कही ये बात

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने चहल संग अपनी शादी को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हो गई और उनकी आंखों से आंसू भी बहने लगे. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हुआ.

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने चहल संग अपनी शादी को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हो गई और उनकी आंखों से आंसू भी बहने लगे. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हुआ.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhanashree

Dhanashree Photograph: (Dhanashree @editsbyhk)

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं. शो में अक्सर धनश्री अपनी शादी और तलाक को लेकर बात कर चुकी हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने चहल पर धोखा देने तक का आरोप लगाया है. अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धनश्री ने चहल संग अपनी शादी को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हो गई और उनकी आंखों से आंसू भी बहने लगे. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हुआ. 

Advertisment

चहल की बात कर रोईं धनश्री

शो में धनश्री अर्जुन बिजलानी संग बातचीत करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने धनश्री से पूछा कि क्या उनकी लव मैरीज थी. तो एक्ट्रेस ने कहा- 'लव-अरेंज थी. शुरुआत अरेंज से हुई थी. वो बिना डेट किए शादी करना चाहते थे. मेरा कोई प्लान नहीं था शादी का.' फिर जब अर्जुन ने पूछा कि उन्होंने शादी क्यों की. तो एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे प्यार दिया गया, जिससे मुझे लगा कि शादी कर लेती हूं. अगस्त में हमारा रोका हुआ था और दिसबंर में हमने शादी कर ली. उसमें भी मैं उनके साथ ट्रैवल करती थी. हम साथ रहते थे. इस दौरान मैं थोड़े-थोड़े बदलाव देख रही थी.' ये बात करते हुए धनश्री रोने लग जाती हैं.

क्या तलाक के बाद भी रखेंगी दोस्ती?

अर्जुन से बात करते हुए धनश्री रोने लगती हैं और अर्जुन उनके आंसू पोछते हैं. इस दौरान अर्जुन जब एक्ट्रेस से सवाल करते हैं कि क्या वो  लोग फिर से दोस्त हो सकते हो? तो एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं हमेशा उनके लिए चिंतित रहूंगी, इतना तो मैं कह सकती हूं, वो केयर हमेशा रहेगी. वहीं, जब अर्जुन ने कहा कि क्या उनकी शादी टूटने के पीछे कोई तीसरा शख्स जिम्मेदार था. तो धनश्री इस परचुप रहीं और उन्होंने कहा कि वो बाद में इसका जवाब देंगी. बता दें, साल 2020 में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में बंधे और कपल का इस साल 2025 की शुरुआत में तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अर्जुन कपूर के होने वाले जमाई रोहन ठक्कर? जिनसे बहन अंशुला करने जा रही शादी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news Arjun Bijlani latest news in Hindi Dhanashree Verma मनोरंजन न्यूज़ rise and fall
Advertisment