/newsnation/media/media_files/2025/10/03/anshula-kapoor-2025-10-03-15-52-40.jpg)
Anshula Kapoor Photograph: (Anshula Kapoor Instagram)
Anshula Kapoor-Rohan Thakkar Engagement: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun) का पिछले साल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से ब्रेकअप हो गया था और एक्टर अब सिंगल हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच एक्टर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) के साथ सगाई कर ली है. दशहरा के मौके पर अर्जुन ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ये समारोह आयोजित किया था.
कौन हैं रोहन ठक्कर?
अर्जुन कपूर के होने वाले जमाई रोहन ठक्कर पेशे से एक स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer) हैं और मीडिया की चकाचौंद से दूर रहते हैं. रोहन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है और वो सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कॉपी राइटिंग का काम भी करते हैं. साल 2016 में रोहन ने फिल्म 'द नोबलिस्ट' (The Novelist) का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. इसके अलावा रोहन बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) की कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ काम कर रहे हैं.
अंशुला-रोहन की लव स्टोरी
अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की लव स्टोरी की बात करें तो इन दोनों की मुलाकात साल 2022 में एक ऐप के जरिए हुई थी. वहीं, पहली बातचीत में ही दोनों 5 घंटों तक बात करते रहे और यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. फिर दोनों एक दूसरे से मिले और डेट करना शुरू किया. अब करीब ढाई साल तक डेट करने के बाद ये कपल शादी करने जा रहा है. इस साल जुलाई में रोहन ने अंशुला को प्रपोज किया था और अब दशहरा के मौके पर कपल ने सगाई कर ली है. वहीं, ये कपल शादी कब करेगा, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- 'आप अपनी न्यूड तस्वीर भेजोगी', Akshay Kumar की बेटी को शख्स ने किया ये मैसेज, एक्टर ने सुनाई आपबीती
ये भी पढ़ें- 'बहुत जल्द हमारा छोटा सा, आने वाला है', शादी के 4 दिन बाद अविका गौर ने फैंस को दी खुशखबरी