'आप अपनी न्यूड तस्वीर भेजोगी', Akshay Kumar की बेटी को शख्स ने किया ये मैसेज, एक्टर ने सुनाई आपबीती

Akshay Kumar on Her Daughter: हाल ही में एक इवेंट में अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

Akshay Kumar on Her Daughter: हाल ही में एक इवेंट में अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar revealed a man asked nude picture from his daughter nitara

Akshay Kumar on Her Daughter

Cyber Awareness Campaign: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अक्षय आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत कम ही चर्चा करते हैं. वहीं एक्टर अपने बच्चों को भी मीडिया की चकाचौंध से दूर रखते हैं. जी हां, अक्षय अपनी बेटी नितारा को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव रहते हैं. इसी बीच हाल ही में एक साइबर अवेयरनेस इवेंट में अक्षय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

'वीडियो गेम खेलते वक्त हुआ था ये वाकया'

इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी नितारा एक ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी, जिसमें अजनबी लोगों के साथ बातचीत की सुविधा होती है. शुरुआत में उसे ‘थैंक यू’, ‘यू आर डूइंग ग्रेट’, ‘वेल प्लेड’ जैसे नार्मल मैसेज मिले, जिससे ऐसा लगा जैसे सामने कोई सज्जन व्यक्ति है.

'क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीर भेजोगी'

अक्षय ने बताया, 'थोड़ी देर बाद उस शख्स ने पूछा- आप कहां से हैं? मेरी बेटी ने जवाब दिया- मुंबई. फिर उसने पूछा- मेल हो या फीमेल? जब उसने जवाब दिया कि वो फीमेल है, तो थोड़ी और बातचीत हुई और फिर अचानक उस शख्स ने मैसेज किया- क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीर भेजोगी?'

'बेटी ने तुरंत बंद कर दिया गेम'

इस घटना के बाद, अक्षय की बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर अपनी मां ट्विंकल खन्ना को इस घटना की जानकारी दी. अक्षय ने कहा कि 'ये बहुत अच्छा हुआ कि उनकी बेटी ने बिना डरे इस बारे में बात की और माता-पिता को सूचित किया.' अक्षय कुमार ने कहा, 'यही वो जगह है जहां से साइबर क्राइम की शुरुआत होती है. मासूम बच्चों को इस तरह फंसाया जाता है, फिर उनसे अश्लील तस्वीरें, वीडियो मांगे जाते हैं और बाद में ब्लैकमेल किया जाता है. कुछ मामलों में तो बात आत्महत्या तक भी पहुंच जाती है.'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि माता-पिता को अपने बच्चों के डिजिटल व्यवहार पर नजर रखनी चाहिए और बच्चों को ये विश्वास दिलाना चाहिए कि वो किसी भी असहज स्थिति में तुरंत परिवार से बात करें.

साइबर सेफ्टी को लेकर अक्षय का संदेश

अक्षय कुमार ने अपने अनुभव के माध्यम से सभी माता-पिता को ये संदेश देने की कोशिश की कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स बच्चों के लिए जितने फायदेमंद हैं, उतने ही खतरनाक भी हो सकते हैं. बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जागरूक करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है.

ये भी पढ़ें: ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर लगे आरोपों पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हमारी फिल्म में महिला किरदार भी मजबूत हैं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें akshay kumar news Akshay Kumar on Her Daughter Akshay Kumar Daughter Nitara
Advertisment