/newsnation/media/media_files/2025/10/03/avika-gor-3-2025-10-03-13-05-10.jpg)
AVIKA GOR-MILIND CHANDWANI Photograph: (AVIKA GOR INSTAGRAM)
Avika Gor-Milind Chandwani: बालिका वधू फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) से शादी की है. एक्ट्रेस ने पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) के सेट पर मिलिंद संग सात फेरे लिए, जो नेशनल टेलिवीजन पर 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. वहीं, अब शादी के बाद अविका ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. एक्ट्रेस ने पति मिलिंद संग वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है.
अविका ने शेयर किया वीडियो
अविका गौर ने पति मिलिंद संग एक वीडियो शेयर (Avika Gor-Milind Chandwani Video) किया है, जो उनकी मेहंदी के फंक्शन का है. इस वीडियो में कपल ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. वीडियो में अविका कहती है- 'आज हमारी लाइफ का बहुत बड़ा दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब शादी से पहले होगा और हमें आप सबको बताना पड़ेगा.' फिर मिलिंद कहते हैं- 'अविका एक बार फिर सोच ले. मुझे तो फैमिली को बताने में डर लग रहा है. वो क्या कहेंगे कि छोटी सी उम्र में ये सब कर लिया.'
शादी के 4 दिन बाद दी खुशखबरी
वीडियो में आविका आगे कहती हैं- 'चार लोग बातें बनाएंगे. दुनियावालों के सामने लाने से पहले उनके ताने सुनने पड़ेंगे.' फिर मिलिंद कहते हैं- 'इसको शादी के बाद बताएं, तो?' दरअसल, अविका ने वीडियो अपनी महेंदी फंक्शन के दिन शूट किया था. हालांकि उन्होंने अब शादी के 4 दिन बाद इसे शेयर किया है. एक्ट्रेस ने वीडियो में आगे कहा- 'बहुत जल्द हमारा छोटा सा, नन्हा सा प्यारा सा यूट्यूब चैनल आने वाला है.' तो बात ये है कि अविका और मिलिंद ने इतना सस्पेंस सिर्फ और सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल की अनाउंसमेंट के लिए बनाया. एक्ट्रेस ने अपने पति संग यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसका नाम Avika & Milind है.
ये भी पढ़ें- अविका गौर की शादी में हिना खान ने की 'जूता चुराई' की रस्म, बदले में एक्ट्रेस को मिले लाखों रुपये
ये भी पढ़ें- दुर्गा पंडाल में अचानक एक शख्स ने काजोल को खींचा, एक्ट्रेस के साथ की ऐसी हरकत, Video हो रहा वायरल