/newsnation/media/media_files/2025/10/03/kajol-2025-10-03-12-28-45.jpg)
Kajol Photograph: (Kajol @instantbollywood)
Kajol Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा (Durga Puja) का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की पूजा की. विजय दशमी के मौके पर भी वो दुर्गा पूजा के पंडाल में दिखाई दी थी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उन्हें गलत तरीके से छूता दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस भी इस दौरान हैरान रह जाती है. लेकिन असल में इस वीडियो की सच्चाई क्या है चलिए जानते हैं.
काजोल के साथ क्या हुआ?
विजय दशमी पर काजोल दुर्गा पंडाल में मां के दर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं. वहीं एक शख्स ऊपर चढ़ते हुए काजोल को रोकने की कोशिश करता है और उसका हाथ एक्ट्रेस की ब्रेस्ट पर चला जाता है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वो शख्स एक्ट्रेस के ब्रेस्ट पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं, काजोल भी हैरान रह जाती हैं और गुस्से से देखती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कोई कह रहा है कि वो शख्स सिक्योरिटी था और गलती से उससे ऐसा हो गया तो वहीं, कुछ उस पर काजोल को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा रहे हैं.
शख्स के साथ खिंचाई सेल्फी
वहीं, काजोल का एक वीडियो (Kajol Viral Video) और सामने आया है, जिसमें वो इस शख्स की हरकत के बाद उसके साथ सीढ़ियों से ऊपर जाती हैं और फिर फोटो खिंचवाती हैं. जिसे देख लोग कह रहे हैं कि वो एक्ट्रेस का ही कोई जानने वाला है और भीड़ में एक्ट्रेस का बचाते वक्त उसका हाथ ब्रेस्ट पर चला गया होगा. वहीं, काजोल के लुक की बात करें तो इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी और ओपन हेयर रखे थे. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने माथे पर लाल रंग की बिंदी भी लगाई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- 10 साल की हो चुकी हैं रानी मुर्खजी की बेटी, अब तक एक्ट्रेस ने नहीं दिखाया चेहरा, बताई इसकी वजह
ये भी पढ़ें- 'मैं उनकी नाजायज बेटी हूं', ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट का सुनाया ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा किस्सा