'मैं उनकी नाजायज बेटी हूं', ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट का सुनाया ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा किस्सा

Twinkle Khanna on Rishi Kapoor: ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में आलिया भट्ट को उनके ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई.

Twinkle Khanna on Rishi Kapoor: ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में आलिया भट्ट को उनके ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Twinkle-Alia

Twinkle-Alia Photograph: (Instagram @primevideoin)

Twinkle Khanna on Rishi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol)और ट्विंकल खन्ना  (Twinkle Khanna) का टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और वरुण धवन (Varun Dhawan) पहुंचे थे. दोनों ने अपने फिल्मी करियर, शादी और पैरेंटिंग को लेकर बात की. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने आलिया को उनके ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गई.

Advertisment

ऋषि कपूर को किया गया याद

 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में आलिया भट्ट, वरुण धवन, काजोल और ट्विंकल ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ बिताए पलों को याद किया. इस दौरान वरुण धवन ने  'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग का किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- ''मुझे याद है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मेरा एक फुटबॉल सीक्वेंस था और ऋषि जी को हमारे बालों में लगे जेल से दिक्कत थी. वह बार-बार कहते थे, कि ये क्या है? तुम दोनों फुटबॉल खेल रहे हो, तुम्हारे बाल हिलने चाहिए.' इस दौरान आलिया ने बताया कि जब वो रणबीर को डेट नहीं कर रही थी तब उन्होंने ऋषि कपूर संग 'कपूर एंड सन्स' में काम किया था. 'आलिया ने ये भी कहा कि उन्हें ऋषि कपूर की बहुत याद आती है.

ट्विंकल ने सुनाया मजेदार किस्सा 

वहीं ट्विंकल खन्ना ने बातों-बातों में आलिया और वरुण से ऋषि कपूर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- 'मैं आलिया के ससुर जी की वजह से लगभग कपूर बन गई थी. मेरे बर्थडे पर उन्होंने बहुत प्यार से ट्वीट करते हुए लिखा- 'तुम जानती हो, जब तुम अपनी मां के पेट में थी तो मैं उनके लिए गाना गाया करता था. तो हर किसी को लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं.

इस चीज के लिए वह ट्रोल हो गए और उन्हें सफाई देने के साथ-साथ माफी भी मांगनी पड़ी.' ट्विंकल की ये बात सुनकर आलिया भट्ट हैरान रह गई थी. आलिया को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो कैसे रिएक्ट करें. ऐसे में ट्विंकल ने हंसते हुए कहा- 'मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं, ये बस एक गलती थी.'

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ा सवाल सुनते ही आलिया भट्ट ने बना लिया मुंह, बोलीं- 'मूव ऑन करना चाहिए'

ये भी पढ़ें- SSKTK-Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के आगे नहीं टिकी वरुण धवन की फिल्म, कलेक्शन में 50 करोड़ से भी ज्यादा का फासला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt latest entertainment news latest news in Hindi Rishi Kapoor Twinkle Khanna Rajesh Khanna मनोरंजन न्यूज़
Advertisment