/newsnation/media/media_files/2025/10/03/rani-mukherjee-1-2025-10-03-11-42-33.jpg)
Rani Mukherjee Photograph: (Social Media)
Rani Mukherjee on Daughter Adira: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को हाल ही में नेशनलस अवॉर्ड से नवाजा गया है. एक्ट्रेस को साल 2023 में आई उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है. वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की हैं. इस बातचीत में उन्होंने अपनी बेटी का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि एक्ट्रेस और उनके हसबैंड ने अपनी बेटी को पब्लिक की नजरों से क्यों दूर रखने का फैसला किया है.
क्यों नहीं दिखाया बेटी का चेहरा?
ANI संग बातचीत में रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेक बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद है और यही वो अपनी बेटी अदिरा चोपड़ा (Adira Chopra) के लिए भी चाहती हैं एक्ट्रेस ने कहा- ; 'हमारी बेटी के लिए भी हमारी यही फिलॉसफी है. हम नहीं चाहते थे कि वह कभी ऐसी स्थिति में आए जहां वह ज्यादा एक्सपोज हो जाए. उसे कभी ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि उसके साथ कुछ अलग हो रहा है.' बता दें, एक्ट्रेस की बेटी का जन्म 2015 में हुआ था और तब से इन 10 सालों में अदिरा मीडिया के कैमरे से दूर हैं.
'बेटी खुद से बनाए अपनी पहचान'
रानी मुखर्जी ने अपनी इस बातचीत में ये भी बताया कि वो और उनके पकि आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि उनकी बेटी खुद से अपनी पहचान बनाए. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब वह बड़ी होगी और जिस भी पेशे को चुनना चाहेगी, तब उसे जो भी पहचान और सफलता मिले, वह उसकी अपनी मेहनत और योग्यता से मिले. उसे यह पहचान इसलिए न मिले कि उसके माता-पिता मशहूर हैं. वह उसे खुद कमाए, यह उसके लिए सहज रूप से न आए.' रानी ने ये भी बताया कि आदिरा अपने पिता की तरह हैं और उन्हें भी प्राइवेसी में रहना पसंद हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'उसके अंदर पहले से ही एक मजबूत सोच है, जो उसे अपनी पहचान बनाने में मदद करेगा.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अमाल और नेहल को साथ देख चिढ़ीं तान्या मित्तल, देखकर नीलम बोलीं- 'जलन हो रही है'
ये भी पढ़ें- 'मैं उनकी नाजायज बेटी हूं', ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट का सुनाया ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा किस्सा