Bigg Boss 19: अमाल और नेहल को साथ देख चिढ़ीं तान्या मित्तल, देखकर नीलम बोलीं- 'जलन हो रही है'

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल का कहना है कि नेहल उनसे जलती है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देख लग रहा है कि तान्या खुद नेहल से चिढ़ती हैं.

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल का कहना है कि नेहल उनसे जलती है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देख लग रहा है कि तान्या खुद नेहल से चिढ़ती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Armaan-Tanya

Armaan-Tanya Photograph: (Instagram @colorstv)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है. छोटी-छोटी बातों पर भी कंटेस्टेंट्स एक-दूजे से झगड़ते नजर आ रहे हैं. इन दिनों तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) के बीच खूब खींचतान चल रही है. जब से नेहल सीक्रेट रूम से बाहर आई है और उन्होंने तान्या की पोल सबके सामने खोली है, तब से तान्या का कहना है कि नेहल उनसे जलती है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देख लग रहा है कि तान्या खुद नेहल से चिढ़ती हैं.

Advertisment

अरमान-नेहल को देख चिढ़ीं तान्या

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अमाल मलिक, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट के साथ बाहर बैठकर बातचीत कर रहे होते हैं. इस दौरान ये तीनों खूब हंसते हैं और मस्ती करते हैं. ऐसे में तान्या मित्तल इन्हें देखकर परेशान नजर आती है. तान्या नीलम गिरी से कहती हैं- 'ये लोग क्या कर रहे हैं.' इसपर नीलम जवाब देती हैं- 'क्या पता, तुमको क्यों जलन हो रही है.' इसके बाद तान्या ने कहा- 'जिस दिन इनसे जलना पड़ा ना तो तू समझ लेना कि मैं असल में गरीब हो गई हूं. चल क्या रहा है इस घर में समझ तो आ ही नहीं रहा. वहां बैठा रहता है ये पागलों की तरह.'

अरमान से बात नहीं करेंगी तान्या?

तान्या मित्तल आगे कहती हैं- 'अब मुझे नहीं बात करनी इससे. नेहल मेरे मुंह पर पानी फेंकी, उसके बाद मैं इतना रोई हूं. लेकिन ये फिर भी उसी के साथ जाकर बैठा है. खत्म बस, अब मुझे बात नहीं करनी उससे.' वहीं, नीलम गिरी भी तान्या की बात से सहमत होती है और कहती हैं- 'यार मुझे तो बहुत गुस्सा आता है, ये (अमाल मलिक) हम लोगों से अलग हो गया है.' वहीं, तान्या को इस तरह से चिढ़ता देख यूजर्स कह रहे हैं कि असल में पता चल गया कौन किससे जलता है. बता दें, सीक्रेट रूम से बाहर आकर नेहल ने कहा था कि तान्या मित्तल फेक हैं और वो अरमान के साथ लव एंगल बनाने की कोशिश कर रही हैं.'

ये भी पढ़ें- 'बहन को घसीटा तो जबड़ा फाड़ दूंगा', लड़ाई में शहनाज गिल का नाम लेने पर अभिषेक पर बुरी तरह भड़के शहबाज

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Nehal Chudasama Armaan Malik tanya mittal
Advertisment