/newsnation/media/media_files/2025/10/02/bigg-boss-19-updates-shehbaz-angry-at-abhishek-for-mentioning-shehnaaz-gill-name-during-fight-2025-10-02-17-51-16.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में ड्रामा तब ज्यादा बढ़ गया, जब कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और शहबाज बादशाह के बीच तीखी बहस हो गई. लड़ाई की शुरुआत तब हुई, जब शहबाज ने मजाक में अभिषेक को 'हमारा बजाज' कहकर चिढ़ाया और साथ ही उनका नाम अशनूर कौर से जोड़ दिया. अभिषेक इस टिप्पणी से भड़क गए और बहस ने जोर पकड़ लिया.
शहनाज गिल को घसीटने पर भड़के शहबाज
वहीं बहस के दौरान अभिषेक ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए शहबाज की बहन और 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल का नाम ले लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि शहनाज ने ही शहबाज को शो में 'नकली' बनकर खेलने की सलाह दी होगी. अभिषेक बोले, 'ऊपर से नीचे तक नकलीपन की दुकान है तू... तूने खुद बोला है, बहन ने बोला है नकली रहियो वहां पर.'
इसके बाद इस कमेंट पर शहबाज अपना आपा खो बैठे और अभिषेक को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'अगर तुमने मेरी बहन का नाम लिया, तो मैं तुम्हारा जबड़ा फाड़ दूंगा.' उन्होंने साफ किया कि शहनाज ने उन्हें केवल 'खेल में सच्चे और असली रहने' की सलाह दी थी.
अभिषेक ने मांगी माफी
बात बढ़ता देख अभिषेक ने तुरंत माफी मांग ली और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि मामला मजाक में शुरू हुआ था लेकिन वो उसे गलत दिशा में ले गए.
वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं शहबाज
वहीं आपको बता दें कि शहबाज बादशाह ने 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. ग्रैंड प्रीमियर के दौरान उनकी एंट्री शहनाज गिल ने खुद स्टेज तक पहुंचाकर करवाई थी. शुरुआती दिन में मृदुल तिवारी के साथ हुए एक वोटिंग मुकाबले में मृदुल को अधिक वोट मिले थे और वो घर के अंदर पहुंच गए थे.