'बहन को घसीटा तो जबड़ा फाड़ दूंगा', लड़ाई में शहनाज गिल का नाम लेने पर अभिषेक पर बुरी तरह भड़के शहबाज

Bigg Boss 19 Updates: 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में अभिषेक बजाज और शहबाज बादशाह की जमकर बहस हुई, इस दौरान अभिषेक ने शहनाज गिल का नाम ले लिया, जिससे शहबाज बुरी तरह भड़क गए.

Bigg Boss 19 Updates: 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में अभिषेक बजाज और शहबाज बादशाह की जमकर बहस हुई, इस दौरान अभिषेक ने शहनाज गिल का नाम ले लिया, जिससे शहबाज बुरी तरह भड़क गए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Updates Shehbaz angry at Abhishek for mentioning Shehnaaz Gill name during fight

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में ड्रामा तब ज्यादा बढ़ गया, जब कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और शहबाज बादशाह के बीच तीखी बहस हो गई. लड़ाई की शुरुआत तब हुई, जब शहबाज ने मजाक में अभिषेक को 'हमारा बजाज' कहकर चिढ़ाया और साथ ही उनका नाम अशनूर कौर से जोड़ दिया. अभिषेक इस टिप्पणी से भड़क गए और बहस ने जोर पकड़ लिया.

Advertisment

शहनाज गिल को घसीटने पर भड़के शहबाज

वहीं बहस के दौरान अभिषेक ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए शहबाज की बहन और 'बिग बॉस 13' की चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल का नाम ले लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि शहनाज ने ही शहबाज को शो में 'नकली' बनकर खेलने की सलाह दी होगी. अभिषेक बोले, 'ऊपर से नीचे तक नकलीपन की दुकान है तू... तूने खुद बोला है, बहन ने बोला है नकली रहियो वहां पर.'

इसके बाद इस कमेंट पर शहबाज अपना आपा खो बैठे और अभिषेक को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'अगर तुमने मेरी बहन का नाम लिया, तो मैं तुम्हारा जबड़ा फाड़ दूंगा.' उन्होंने साफ किया कि शहनाज ने उन्हें केवल 'खेल में सच्चे और असली रहने' की सलाह दी थी.

अभिषेक ने मांगी माफी

बात बढ़ता देख अभिषेक ने तुरंत माफी मांग ली और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि मामला मजाक में शुरू हुआ था लेकिन वो उसे गलत दिशा में ले गए.

वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं शहबाज

वहीं आपको बता दें कि शहबाज बादशाह ने 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. ग्रैंड प्रीमियर के दौरान उनकी एंट्री शहनाज गिल ने खुद स्टेज तक पहुंचाकर करवाई थी. शुरुआती दिन में मृदुल तिवारी के साथ हुए एक वोटिंग मुकाबले में मृदुल को अधिक वोट मिले थे और वो घर के अंदर पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर पर निकाला गुस्सा, बोले- 'हमारे जैसे मर्दों के पास कोई सहारा नहीं'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates
Advertisment