करण कुंद्रा ने एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर पर निकाला गुस्सा, बोले- 'हमारे जैसे मर्दों के पास कोई सहारा नहीं'

Karan Kundra Reacts Ex-Girlfriend Anusha Dandekar Allegations: करण कुंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर पर निशाना साधा है.

Karan Kundra Reacts Ex-Girlfriend Anusha Dandekar Allegations: करण कुंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक्स-गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर पर निशाना साधा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karan Kundra Reacts Ex-Girfriend Anusha Dandekar Allegations know details

Karan Kundra Reacts Ex-Girlfriend Anusha Dandekar Allegations

Karan Kundra Reacts Ex-Girlfriend Anusha Dandekar Allegations: टीवी के जाने माने एक्टर करण कुंद्रा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. जी हां, हाल ही में अनुषा ने एक पॉडकास्ट में अपने पुराने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाले दावे किए, जिसके बाद अब करण ने सोशल मीडिया पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी. हालांकि, उन्होंने अनुषा का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों से साफ था कि एक्टर का निशाना उन्हीं पर था. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'वो पूरी मुंबई के साथ सो रहा था'

आपको बता दें कि अनुषा दांडेकर ने हाल ही 'Unverified – The Podcast' में एक्टर बॉयफ्रेंड (बिना नाम लिए) पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि जब वो रिलेशनशिप में थीं, तब उन्होंने एक डेटिंग ऐप के कैंपेन में अपने बॉयफ्रेंड की मदद की थी, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वही व्यक्ति उसी ऐप का इस्तेमाल दूसरी महिलाओं से मिलने और डेट करने के लिए कर रहा था.

अनुषा ने पॉडकास्ट में कहा, 'हमें उस कैंपेन का एक साथ चेहरा बनना था, पर वो उसी ऐप का इस्तेमाल दूसरी लड़कियों से मिलने के लिए कर रहा था. मुझे ये काफी बाद में पता चला, खासकर तब जब सामने आया कि वो पूरी मुंबई के साथ सो रहा था.'

'ये क्रूर हाई-फाई महिलाएं'

वहीं अब इस आरोप के बाद करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने बिना नाम लिए तीखी प्रतिक्रिया दी. एक्टर ने कहा, 'तीन घंटे में 87 आर्टिकल्स... और किसलिए? सिर्फ एक पॉडकास्ट बेचने के लिए? क्या देश के युवा लड़के-लड़कियों को यही प्रेरणा दी जा रही है? क्या ये एंटरटेनमेंट है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज ये क्रूर और हाई-फाई महिलाएं कुछ भी कह देती हैं और समाज उनकी वाहवाही करता है. मेरे जैसे मर्दों के पास कहने या जाने की कोई जगह नहीं होती.'

करण ने आगे लिखा, 'हम छोटे शहरों से आते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, अपनों से दूर रहते हैं... लेकिन कोई तब तक हमारा साथ नहीं देता, जब तक हमारी चमक खत्म न हो जाए और हम सिर्फ अतीत की याद बनकर रह जाएं. फिर आप बन जाते हैं 'न्याय के लिए... हैशटैग'.' हालांकि, करण कुंद्रा ने ये पोस्ट कुछ समय बाद डिलीट कर दिया.

करण और अनुषा का रिश्ता

आपको बता दें कि करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर का रिश्ता कई सालों तक चर्चा में रहा. दोनों ने लंबे समय तक डेट किया और सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार भी किया, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. अलग होने के बाद भी दोनों की ओर से समय-समय पर एक-दूसरे पर कटाक्ष और आरोप लगते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुमार सानू ने एक्स-वाइफ रीटा भट्टाचार्य को भेजा लीगल नोटिस, चेतावनी देते हुए कही ये बात

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें karan kundra karan kundra news Karan Kundra Tejasswi Prakash karan kundra anusha dandekar Karan Kundra Reacts Ex-Girlfriend Anusha Dandekar Allegations
Advertisment