/newsnation/media/media_files/2025/10/02/kumar-sanu-sent-legal-notice-to-his-ex-wife-rita-bhattacharya-singer-warning-her-against-allegations-2025-10-02-13-26-34.jpg)
Kumar Sanu Sends Legal Notice to Ex-Wif
Kumar Sanu Sends Legal Notice to Ex-Wife: जाने माने सिंगर कुमार सानू की पर्सनल लाइफ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जी हां, पहले एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपने और सानू के कथित अफेयर को लेकर कई खुलासे किए, और अब सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य अपनी टूटी शादी को लेकर खुलकर सामने आ गई हैं. रीटा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी और संघर्ष के दिनों की कहानी साझा करते हुए कुमार सानू और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. ऐसे में अब कुमार सानू ने अपनी वकील सना रईस खान के जरिए एक्स वाइफ को लीगल नोटिस भेजा है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान कोर्ट में तलाक का नोटिस
दरअसल, हाल ही में रीटा भट्टाचार्य ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि था जब वो तीसरी बार प्रेग्नेंट थीं, उसी दौरान कुमार सानू ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा और कोर्ट में खींचा. उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त वो पहले से ही दो बच्चों की जिम्मेदारी अकेले निभा रही थीं. रीटा ने कहा, 'उन्होंने मुझे मेडिकल सपोर्ट देने से भी मना कर दिया. दूधवाले को भी मना कर दिया गया था कि वो मेरे घर ना आए, लेकिन वो फिर भी आया और कहा कि मैं आपके बच्चों के लिए दूध देता रहूंगा. यही हाल डॉक्टर का था, जिसने मेरे तीनों बेटों की डिलीवरी करवाई थी.'
घर चलाने के लिए बेचने पड़े गहने
रीटा ने आगे कहा कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान सानू ने उन्हें महज 100 रुपये दिए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने घर चलाने के लिए अपने सारे गहने बेच दिए. जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. 2005 की मुंबई बाढ़ में जब मेरे दोनों बेटे लापता हो गए थे, तब भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. मैंने पूरी रात उन्हें ढूंढा, लेकिन उन्होंने कभी नहीं पूछा कि बच्चे ठीक हैं या नहीं.'
सानू ने भेजा लीगल नोटिस
वहीं रीटा के बयानों पर अब कुमार सानू की ओर से कड़ा रुख अपनाया गया है. उनकी वकील सना रईस खान ने रीटा को कानूनी नोटिस भेजा है. एक आधिकारिक बयान में सना ने कहा, 'श्री कुमार सानू ने पिछले 40 सालों से संगीत के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उससे उन्होंने लाखों लोगों को खुशी दी है और दुनिया भर में सम्मान कमाया है. दुर्भावनापूर्ण झूठ कुछ समय के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वो उस विरासत को नहीं मिटा सकते जो उन्होंने बनाई है.'
उन्होंने यह भी कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि श्री कुमार सानू की गरिमा, विरासत और पारिवारिक सम्मान की रक्षा की जाए. किसी भी व्यक्ति या मीडिया प्लेटफॉर्म को ये अधिकार नहीं है कि वह परिवार के सम्मान को सनसनीखेज खबरों के लिए इस्तेमाल करे.'
ये भी पढ़ें: 'इंसान का मांस फाइनेंसर को खिला दिया', तांत्रिक के कहने पर महेश भट्ट ने किया था ये काम, अब खुद किया रिवील