'मैं अंदर से टूट गया...', धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का वायरल हुआ वीडियो, बाथरूम में रोया क्रिकेटर

धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती जा रही है. इन सबके बीच उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती जा रही है. इन सबके बीच उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 युजवेंद्र चहल

धनश्री-युजवेंद्र चहल

इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही चीज ट्रेंड कर रही हैं और वो है आखिर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच चल क्या रहा है. दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती जा रही है. युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी धनश्री संग अपनी फोटो और वीडियो भी हटा दी है. जिसके बाद फैंस को कन्फर्म हो गया है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisment

मैं परवाह नहीं करता

दरअसल, युजवेंद्र चहल से सवाल किया गया था कि आपको गुस्सा क्यों आता है. इस सवाल के जवाब में युजवेंद्र कहते हैं जब मेरे लिए पानी सिर से ऊपर चला जाता है तो मैं परवाह नहीं करता कि सामने कौन है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपने मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम देखे हैं जो आपने छिपाये हुए हैं.

ग्राउंड पर निकाला गुस्सा

जिसके जवाब में चहल ने कहा- ये मेरे साथ तब हुआ था जब 2021 वर्ल्ड कपल दुबई में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था. उस समय मुझे सबसे ज्यादा बुरा लगा था. मैं अंदर से बहुत टूट गया था. उस समय धनश्री मेरे साथ दुबई में थीं. उस समय उन्होंने मेरा गुस्सा हैंडल करने में बहुत मदद की. अगर धनश्री नहीं होतीं मेरे साथ तो मैं और ज्यादा फ्रस्ट्रेट हो जाता. इन्होंने मुझे समझाया कि बस अपने आपको प्रूव करो.  इन्होंने मुझे कहा था कि गुस्सा निकालना है तो ग्राउंड पर निकालो. तब मुझे महसूस हुआ कि वो सही कह रही हैं. उसके बाद मैंने अपना पूरा गुस्सा ग्राउंड पर दिखाया.

बाथरूम में रोए

उन्होंने बताया कि - वे बहुत जल्दी नहीं रोते है. अगर वे रोते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें बहुत बुरा लगा.  वे बाथरूम में जाकर रोते है. इसके आगे उन्होंने कहा कि दिल रोता है पर आंखे मना कर देती हैं. सिचुएशन होती हैं. आपको बुरा लगता है. कई बार हमारा दिल भी रोता है पर आंखें सपोर्ट नहीं करती हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस के जन्म पर बहन ने फेंक दी थी भगवान की मूर्ती, घरवालों को थी बेटे की चाहत

ये भी पढ़ें- मौलवी के दूसरे बच्चे की मां बनीं सना खान, बच्चे के कान में अजान पढ़ते दिखे अनस

 

Entertainment News in Hindi Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma dhanashree verma and chahal Yuzvendra Chahal Divorce मनोरंजन न्यूज़ chahal divorce
      
Advertisment