New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/07/ULbVMHC71Oc25xTZybIL.jpg)
धनश्री-युजवेंद्र चहल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
धनश्री-युजवेंद्र चहल
इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही चीज ट्रेंड कर रही हैं और वो है आखिर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच चल क्या रहा है. दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलती जा रही है. युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी धनश्री संग अपनी फोटो और वीडियो भी हटा दी है. जिसके बाद फैंस को कन्फर्म हो गया है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल, युजवेंद्र चहल से सवाल किया गया था कि आपको गुस्सा क्यों आता है. इस सवाल के जवाब में युजवेंद्र कहते हैं जब मेरे लिए पानी सिर से ऊपर चला जाता है तो मैं परवाह नहीं करता कि सामने कौन है. इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपने मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम देखे हैं जो आपने छिपाये हुए हैं.
जिसके जवाब में चहल ने कहा- ये मेरे साथ तब हुआ था जब 2021 वर्ल्ड कपल दुबई में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था. उस समय मुझे सबसे ज्यादा बुरा लगा था. मैं अंदर से बहुत टूट गया था. उस समय धनश्री मेरे साथ दुबई में थीं. उस समय उन्होंने मेरा गुस्सा हैंडल करने में बहुत मदद की. अगर धनश्री नहीं होतीं मेरे साथ तो मैं और ज्यादा फ्रस्ट्रेट हो जाता. इन्होंने मुझे समझाया कि बस अपने आपको प्रूव करो. इन्होंने मुझे कहा था कि गुस्सा निकालना है तो ग्राउंड पर निकालो. तब मुझे महसूस हुआ कि वो सही कह रही हैं. उसके बाद मैंने अपना पूरा गुस्सा ग्राउंड पर दिखाया.
उन्होंने बताया कि - वे बहुत जल्दी नहीं रोते है. अगर वे रोते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें बहुत बुरा लगा. वे बाथरूम में जाकर रोते है. इसके आगे उन्होंने कहा कि दिल रोता है पर आंखे मना कर देती हैं. सिचुएशन होती हैं. आपको बुरा लगता है. कई बार हमारा दिल भी रोता है पर आंखें सपोर्ट नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस के जन्म पर बहन ने फेंक दी थी भगवान की मूर्ती, घरवालों को थी बेटे की चाहत
ये भी पढ़ें- मौलवी के दूसरे बच्चे की मां बनीं सना खान, बच्चे के कान में अजान पढ़ते दिखे अनस