मौलाना के दूसरे बच्चे की मां बनीं सना खान, बच्चे के कान में अजान पढ़ते दिखे मुफ्ती अनस सैय्यद

'बिग बॉस' फेम सना खान एक दूसरी बार मां बनी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे है.

'बिग बॉस' फेम सना खान एक दूसरी बार मां बनी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
 सना खान

सना खान-मुफ्ती अनस सैय्यद


एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं सना खान के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने व्लॉग शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि डिलीवरी के बाद उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है. हालांकि कपल ने फैंस के साथ पहले ही शेयर कर दिया था कि वह माता-पिता बनने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बता दिया था कि अगर बेटी हुी तो किन अक्षर से नाम रखेंगे और बेटा हुआ तो किन अक्षरों से नाम रखेंगे. 

Advertisment

बेटे को गोद में लिए पढ़ा अजान

एक्ट्रेस ने जो व्लॉग शेयर किया है. उसमें उनके शौहर मुफ्ती अनस सैय्यद अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे है. इसी के साथ वो उनके कान में पहली अजान भी पढ़ रहे है. सना का पहला बेटा भी नजर आ रहा है और अपने छोटे भाई पर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है. 

फैंस ने दी बधाई

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता कर देता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स. सना के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

2020 में हुआ था निकाह

डिलीवरी से पहले सना ने बताया था कि वो ऑपरेशन थियेटर में जाने से ही घबराती हैं. सुबह से उन्हें बेचैनी हो रही थी इसलिए तुरंत अस्पताल आ गए. सना ने अनस से 2020 में निकाह कर लिया था. दोनों ने पहले बेटे सैय्यद तारीक जमील का 5 जुलाई 2023 को स्वागत किया था.

ये भी पढ़ें- प्यार के लिए हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार थे एक्टर, अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश 

इन अक्षर से रखेंगे नाम

अपने व्लॉग में सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सैय्यद ने बताया था कि अपने दूसरे बच्चे का नाम किस अक्षर पर रखेंगे. उन्होंने बताया था कि बेटी होगी तो F,Z,K अक्षर से नाम रखेंगे और अगर बेटा होगा तो T,K,M अक्षरों से नाम रखेंगे.

ये भी पढ़ें- 'Shrek' में गधे के रोल को प्रेरित करने वाले 'पेरी' का हुआ निधन

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कर दी थी सारी हदें पार, बाथरूम में किया था...तीन साल तक सदमे में रही

 

Entertainment News in Hindi Sana Khan husband Sana Khan Mufti Anas Saiyad Mufti anas saiyad मनोरंजन न्यूज़ sana khan welcomes baby boy sana khan vlog sana khan second baby Sana khan business Sana khan family
      
Advertisment