'Shrek' में गधे के रोल को प्रेरित करने वाले 'पेरी' का हुआ निधन

'श्रेक' फिल्मों में गधे के रोल को निभाने वाले मिनिएचर डंकी पेरी अब हम सब के बीच नहीं रहे. उन्होंने दुनिया को 30 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. पेरी की मौत कैलिफोर्निया में हुई है.

'श्रेक' फिल्मों में गधे के रोल को निभाने वाले मिनिएचर डंकी पेरी अब हम सब के बीच नहीं रहे. उन्होंने दुनिया को 30 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. पेरी की मौत कैलिफोर्निया में हुई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पेरी

पेरी

2001 में आई फिल्म श्रेक में एनिमेटेड गधे का रोल निभाने वाले जानवर पेरी का गुरुवार को 30 साल की उम्र में निधन हो गया है. पेरी का पूरा नाम पेरिकल्स था और वह 1994 में न्यूयॉर्क में पैदा हुआ था. 2001 की एनिमेटेड क्लासिक श्रेक पर काम कर रहे एनिमेटर्स ने उसे रोल के लिए अपने वास्तविक जीवन मॉडल के रूप में किया था. पेरी का निधन कैलिफोर्निया के पालो पार्क में हुआ था. उन्हें लाइलाज बीमारी थी. 

पाओ ऑल्टो ने बताया 

Advertisment

पेरी की देखभाल करने वालों ने पाओ ऑल्टो ऑनलाइन ने बताया - “हम उनके निधन से दुखी हैं, लेकिन हाल ही में उनका दर्द बढ़ गया था.” पेरी की प्रमुख हैंडलर जेनी किरातली ने कहा. “यह सही समय था अलविदा कहने के लिए हालांकि अभी भी हमारे लिए बहुत जल्दी है.”

इतने पैसे मिलते थे

पेरी का जन्म 1994 में हुआ था और 1997 में वे बैरन पार्क चले आये थे. पैसिफिक डेटा इमेजेज के एनिमेटर1990 के दशक के लास्ट में पेरी से मिले थे. वहीं पेरी के लिए अमेरिकी अभिनेता एडी मर्फी ने अपनी आवाज का इस्तेमाल किया था. पेरी को अपने रोल के लिए  केवल $75 मिलते थे. 

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कर दी थी सारी हदें पार, बाथरूम में किया था...तीन साल तक सदमे में रही

सेलिब्रिटी बन गए थे

पेरी को ऑस्कर विजेता 2001 एनिमेटेड फिल्म पर काम करने वाले एनिमेटरों के लिए मॉडलिंग की तो वह जल्दी ही एक स्थानीय सेलिब्रिटी बन गए. पेरी अपने चंचल और बातूनी स्वभाव के लिए फेमस था. श्रेक में तीन सीक्वेल शामिल थे. जिनमें से आखिरी 2010 में रिलीज़ हुई थी.

ये भी पढ़ें-'गेम चेंजर' प्री-रिलीज इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, 2 फैंस की हुई मौत, प्रोड्यूसर ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- प्यार के लिए हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार थे एक्टर, अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश

Entertainment News in Hindi donkey Perry donkey Shrek
Advertisment