/newsnation/media/media_files/2025/01/07/ghE7ZWe5AXk5v1KM7SJE.jpg)
गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट से एक दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, 4 दिसंबर को 'गेम चेंजर' इवेंट के बाद दो युवा लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद हर कोई शॉक्ड है. राण चरण और फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक तौर पर मदद करने की घोषणा की है. 1 महीने पहले 'पुष्पा 2' रिलीज होने से पहले प्री-इवेंट फंक्शन में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक फैन की मौत हो गई थी जिसकी वजह से अल्लू के खिलाफ केस दर्ज हो गया था. फिलहाल एक्टर को बेल मिल गई है.
प्रोड्यूसर ने किया ऐलान
बता दें कि इवेंट शनिवार को था. इवेंट से वापसी के दौरान एक एक्सीडेंट में दो फैंस की डेथ हो गई. दोनों युवाओं की पहचान मनीकांता (23 साल) थोकड़ा चरण (22 साल) से हुई है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ राम चरण और गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया.
बाइक सवार ने मारी टक्कर
फैन फिल्म देखने के बाद बाइक से शनिवार रात को घर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रही वैन ने दोनों बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि दोनों को आनन फानन में Peddapuram Hospital में भर्ती कराया गया था. लेकिन दोनों को बहुत ज्यादा इंजरी हुई थी जिससे दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी. ये केस Rangampeta पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया.
इस दिन होगी रिलीज
घटना की जानकारी जब फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू को मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है. इस कार्यक्रम में राम चरण और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी शामिल हुए. इस दौरान पवन कल्याण ने एक भावुक भाषण दिया. एस शंकर द्वारा निर्देशित 'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Producer #DilRaju garu announced ₹10 lakhs and assured support to the families of the two individuals Aarava Manikanta & Thokaada Charan who tragically lost their lives in the accident following the #GameChanger event. Our deepest condolences to their loved ones in this…
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) January 6, 2025
ये भी पढ़ें- प्यार के लिए हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार थे एक्टर, अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश