एक्ट्रेस के जन्म पर बहन ने फेंक दी थी भगवान की मूर्ती, घरवालों को थी बेटे की चाहत

हम चाहे कितने ही मॉडर्न क्यों ना हो जाए, लेकिन फिर भी आज भी कई घरों में लोगों की सोच बेटे और बेटी में फर्क करने पर टिकी हुई है. काफी घरों में आज भी लोग चाहते हैं कि खास बेटी की जगह बेटा हो जाता है.

हम चाहे कितने ही मॉडर्न क्यों ना हो जाए, लेकिन फिर भी आज भी कई घरों में लोगों की सोच बेटे और बेटी में फर्क करने पर टिकी हुई है. काफी घरों में आज भी लोग चाहते हैं कि खास बेटी की जगह बेटा हो जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आशा नेगी

आशा नेगी

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने परिवार के अतीत के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके घरवालों को कैसे एक लड़के की उम्मीद थी, लेकिन वो पैदा हो गई थी. जिसके बाद उनके घरवाले काफी ज्यादा गुस्सा हो गए थे. इतना ही नहीं उनकी बहन ने तो भगवान की मुर्ती भी उठाकर फेंक दी थी. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी की फेमस एक्ट्रेस आशा नेगी की.

Advertisment

11 साल में हुआ भाई का निधन

शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान बनाने वाली आशा नेगी ने लोगों में एक खास पहचान बना रखी है. एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ इंटरैक्ट करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि 11 साल  में उनके भाई का निधन हो गया था. यह एक ऐसी त्रासदी थी, जिसने उनके माता-पिता पर गहरा असर डाला था. 

बहन ने फेंक दी भगवान की मूर्ती

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बड़ी बहन उसके बाद भाई और एक और दूसरी बहन थीं. भाई की मौत के बाद उनके पेरेंट्स ने एक और बच्चा करने की कोशिश की. इस तरह से आशा का जन्म हुआ. मेरे घर में सभी चाहेत थे कि लड़ाक हो, लेकिन आशा के जन्म के बाद उनकी बड़ी बहन ने घर से भगवान भी निकालकर फेंक दिए थे. क्योंकि उन्हें एक भाई चाहिए था. 

मिस उत्तराखंड बनी

आशा का जन्म देहरादून में हुआ था. वे वहीं पली-बढ़ीं. वह साल 2009 में मिस उत्तराखंड बनी थी. जिसके बाद वह मुंबई चली गई थी. उनका करियर मॉडलिंग से शुरू हुआ. उन्हें 'सपनों से भरे नैना' में पहली भूमिका मिली, लेकिन बड़ी सफलता 'पवित्र रिश्ता' से मिली, जहां उन्होंने पूर्वी देशमुख का किरदार निभाया. उन्हें इस रोल के लिए गोल्ड अवार्ड्स में 'स्टेलर परफॉर्मर ऑफ द ईयर' सहित कई पुरस्कार मिले. 

ऋत्विक धनजानी के साथ रिलेशन

उन्होंने ऋत्विक धनजानी के साथ 'नच बलिए सीजन 6' जीता. एक्ट्रेस ने 'एक मुट्ठी आसमान' जैसे शो में अहम रोल निभाए. वे ऋत्विक धनजानी के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थीं. आशा ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब आप लोगों की नजरों में होते हैं, तो लोग आपकी केमिस्ट्री को इतना पसंद करते हैं कि वे कल्पना को वास्तविकता से अलग नहीं कर पाते. मुझे अभी भी ब्रेकअप के लिए बहुत सारी गालियां मिलती हैं और उसे भी मिलती है. यह कठिन था, क्योंकि इसमें फैमिली और फैंस शामिल हैं.' 

ये भी पढ़ें- मौलवी के दूसरे बच्चे की मां बनीं सना खान, बच्चे के कान में अजान पढ़ते दिखे अनस

 

Entertainment News in Hindi Pavitra Rishta Asha Negi pavitra Rishta Actress Rithvik Dhanjani and Asha Negi asha negi casting couch Asha Negi family Asha Negi personal life
      
Advertisment