'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की दादी-सा यानी एक्ट्रेस अनीता राज रियल लाइफ में काफी ज्यादा खूबसूरत और जवां है. वह इसकी झलक आए दिन सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपन वीडियो में हेवी वेट के साथ डेडलिफ्ट मारती हुई नजर आती है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनका ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद करते है. एक्ट्रेस 62 साल की उम्र में भी जिम में घंटों पसीना बहाती हैं.
इन शोज में किया काम
एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने काम से लोहा मनवाया है.टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अनीता राज ने घर-घर में पहचान बनाई है. इससे पहले भी एक्ट्रेस 'एक था राजा एक थी रानी', 'छोटी सरदारनी' में नजर आ चुकी हैं. क्ट्रेस ने अपनी कमाल की बॉडी बनाई हुई है. अनीता की मानें तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है.
इन एक्टर के साथ किया काम
वह रोज जिम करती हैं. ही वजह है कि अपने साथ के स्टार्स की तुलना में अनीता आज भी काफी फिट नजर आती हैं. 80 के दशक में अनीता जैसी दिखती थीं आज भी वो वैसी ही फिट दिखाई देती हैं. 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता राज ने बॉलीवुड में मिथुन और धर्मेन्द्र जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. एक्ट्रेस मशहूर एक्टर जगदीश राज की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस में पहुंचने के लिए इस सिंगर के बेटे ने किया काला जादू- 'चढ़ाई जानवरों की बली..'
इन फिल्मों में आ चुकी नजर
एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने घर की इज्जत, शिव शक्ति, सत्यमेव जयते, करिश्मा कुदरत का, प्रेम गीत, जमीन आसमानस गुलामी और मास्टरजी जैसी फिल्में की है. 1984 में अनीता राज ने एक साथ 7 फिल्मों में काम किया और 1985 में उन्होंने 9 फिल्में की. इतना ही नहीं. 1986 और 1988 में हर साल वो 10 फिल्मों में काम कर रही थीं. अपने करियर में सफलता के दौरान ही अनीता ने फिल्म निर्देशक सुनील हिंगोरानी से शादी की, अनीता और सुनील का एक बेटा है जिसका नाम शिवम है.
ये भी पढ़ें- घर में पोछा लगाती नजर आई सपना चौधरी, डांसर के बाई वाले अंदाज ने जीता सबका दिल
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर ने करीना कपूर की उम्र पर कसा तंज, फैंस ने लगा दी क्लास