/newsnation/media/media_files/2024/12/22/v8pdMhJcBdV3xoeTJ4j7.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बना रखी है. उनकी फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत में है. बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस नजर आते है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सपना अपने नए गानों की वजह से हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. वहीं हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उनका अलग अंदाज नजर आ रहा है.
पोछा लगाती नजर आई सपना
दरअसल, इस वीडियो में सपना चौधरी एक रूम के अंदर पोछा लगाती नजर आ रही हैं. वहीं उनके कमरे में लगे टीवी पर उनका गाना घुंगरू बज रहा है. सपना का यह गाना 20 अप्रैल को रिलीज हुआ था. इस गाने में सपना के साथ विवेक राघव भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने के लिरिक्स अमीन बारूदी ने लिखे हैं और इसकी आवाज मशहूर सिंगर यूके हरियाणवी ने दी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर ने करीना कपूर की उम्र पर कसा तंज, फैंस ने लगा दी क्लास
ये भी पढ़ें- बिग बॉस में पहुंचने के लिए इस सिंगर के बेटे ने किया काला जादू- 'चढ़ाई जानवरों की बली..'
लोगों ने किया कमेंट
म्यूजिक की बात करें तो गुलशन म्यूजिक ने इस गाने को संगीत दिया है. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- "बहुत खूब सपना जी, सुंदर है." एक ने लिखा, "जमीन से जुड़ी हुई स्टार." एक ने लिखा, "बहुत अच्छा. डांस के साथ साथ घर की सफाई भी जरूरी है." एक ने लिखा, "गुड सुपर एक्सीलेंट." इस तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं.
सपना चौधरी के साथ अजय हुड्डा ने स्टेज पर की गंदी हरकत, बेहूदा तरीके से लगाया हाथ, और फिर...