पाकिस्तानी एक्टर ने करीना कपूर की उम्र पर कसा तंज, फैंस ने लगा दी क्लास
पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल, उन्हें फैंस काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में करीना कपूर की उम्र को लेकर तंज कसा है.
पाकिस्तान के फेमस एक्टर खाकन शाहनवाज ने हाल ही में करीना कपूर की उम्र को लेकर कमेंट किया है. जिसके बाद फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया है. उन्होंने हाल ही में एक उर्दू के एक टीवी शो को इंटरव्यू दिया है. इस शो में उनसे पूछा कि अगर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिले जाए, तो वो किस तरह की फिल्म करना चाहेंगे? फैन के इस सवाल पर एक्टर ने ऐसा जवाब दिया. जो करीना कपूर के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. यही वजह है कि एक्टर बुरी तरह से ट्रोल होते नजर आए.
Advertisment
लोगों ने किया ट्रोल
खाकन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘वो उनके बेटे का रोल करना चाहते हैं. क्योंकि उनकी और करीना की उम्र में काफी ज्यादा अंतर है.’ जैसे ही एक्टर का ये बयान इंटरनेट पर आया. तो करीना के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे. एक फैन ने लिखा- ‘करीना ने तो इसे कभी देखा भी नहीं होगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘ये पाकिस्तान का सस्ता रणबीर कपूर है.’
खाकन पाकिस्तान के फेमस एक्टर हैं. वो 27 साल के हैं. वो कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही एक्टर कुछ रियलिटी शोज भी कर चुके हैं. एक्टर के इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं करीना कपूर 44 साल की हो चुकी हैं. जिनका एक्टिंग करियर साल 2000 में शुरू हुआ था. दोनों की उम्र के बीच करीब 16 साल का गैप है.