/newsnation/media/media_files/2024/12/21/d0exUhXjRSehYoBnAFiF.jpg)
सपना चौधरी-अजय हुड्डा
हरियाणा में सपना चौधरी का नाम ही काफी है. उन्होंने अपने डांस से लोगों को पागल बना रखा है. सपना ना सिर्फ हरियाणा में फेमस है. बल्कि सपना ने अपने डांस से विदेशों में भी जगह बना रखी है. सपना जब भी स्टेज पर आती है. लोग अपना होश ही गवा देते है. सपना के डांस की लोग आज भी तारीफ करते हैं और नई डांसर्स को देखकर बताते हैं कि सपना जैसी ना कोई आई है और ना ही कोई आएगी. उनके जैसा डांस कोई नहीं कर सकता है. सपना आज दो बच्चे की मां बन गई है, लेकिन आज भी लोगों में उनका क्रेज वैसा ही है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सपना चौधरी अजय हुड्डा के साथ डांस करती नजर आ रही है.
सपना और अजय का वीडियो वायरल
सपना चौधरी ने अजय हुड्डा के साथ कई गाने पर डांस किया है. सपना के लटके-झटके से हर कोई पागल है. वहीं अजय हुड्डा के गाने उस पर चार चांद लगा देते है. सपना और अजय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे है. इस गाने को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है.
सॉलिड बॉडी पर दिखाए लटके-झटके
इस गाने का नाम सॉलिड बॉडी है. जो कि अजय हुड्डा और अंजली राघव का है. यह गाना आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं स्टेज पर अजय हुड्डा गाना गाते हुए डांस कर रहे है. दोनों के लटके- झटके देख कर लोग पागल हो रहे है. लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है.
वीडियो में टच किया प्राइवेट पार्ट
वीडियो में सपना ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है. वहीं वीडियो में सपना और अजय डांस करते हुए काफी क्लोज आ रहे है. वीडियो 7 साल पुराना है. वीडियो में डांस करते हुए अजय हुड्डा सपना के प्राइवेट पार्ट को टच करते हुए नजर आ रहे है. गाने के बोल है कि ना मार मरोड़ा हो. व्यूज की बात करें तो वीडियो पर 76K व्यूज आ चुके है.
ये भी पढ़ें-क्या गोविंदा ने सलमान खान को किया कॉपी? पहने दिखें सेम ब्रेसलेट
ये भी पढ़ें-CID 2 इस दिन देगा टीवी पर दस्तक, जाने कहां और कब देखें नए एपिसोड