टीवी का फेमस क्राइम बेस्ड शो सीआईडी 2 का पहला एपिसोड साल 1998 में टीवी पर आया था. वहीं शो ने 20 साल तक फैंस के दिलों पर राज किया था. शो का लास्ट एपिसोड 2018 में आया था. वहीं अब शो छह साल बाद फिर से वापसी कर रहा है. जिससे फैंस की खुशी डबल हो गई है. फैंस बड़ी ही बेसब्री से शो की वापसी का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है.
सीआईडी में दिखेंगे ये कैरेक्टर
सोनी का मोस्ट फेवरेट क्राइम ड्रामा सीआईडी 2 की रिलीज डेट के साथ टाइम भी सामने आ गया है. छह साल बाद शो वापसी करने जा रहा है. सीआईडी 2 में वहीं पुराने किरदारों की वापसी होगी. सीआईडी 2 में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत और दया की वापसी होगी.
इस दिन करेगा शो वापसी
शो 1998 में शुरू हुआ था. शो जल्द ही भारतीय टेलीविजन का मेन हिस्सा बन गया. 2018 में शो ने अपने अंतिम एपिसोड को टीवी पर दिखाया था. वहीं जो फैंस बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. सीआईडी 2 आज रात यानी की 21 दिसंबर पर छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में है. जिसमें एक बार फिर क्राइम बेस्ड स्टोरी दिखाई जाएगी.
प्रोमो में दिखाया खौफ
वहीं हाल ही में शो के निर्माताओं ने प्रोमो जारी किया था. जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई थी. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दया और अभिजीत एक झरने के पास खड़े हैं. प्रोमो वीडियो में बैकग्राउंड स्कोर आता है जिसमें बताया जाता है कि जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े हैं. आज क्यों दुश्मन बनकर आमने-सामने खड़े हैं. गुस्से में दया कहता है कि चला गोली अभिजीत और अभिजीत गुस्से में एक के बाद एक कई फायर करता है. दूर गाड़ी के पास खड़ा प्रद्युमन चिल्लाता है और दया इसी बीच झरने में गिर पड़ता है. प्रोमो में बताया गया है- उनकी कहानी अभी बाकी है. जिनका बस नाम ही काफी है.
इस टाइम देखें शो
प्रोमो के बाद लोग और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है. सीआईडी 2 का पहला एपिसोड सोनी टीवी पर रिलीज होने का समय आ गया है. सीआईडी का दूसरा सीजन आज रात यानी की 21 दिसंबर को सोनी टीवी पर शुरू होगा. यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे प्रसारित होगा.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: गिरती TRP की वजह से इन टीवी शोज पर लगेगा ताला, लिस्ट में कहीं आपका फेवरेट शो तो नहीं