टीवी की दुनिया में TRP रैंकिंग काफी ज्यादा जरूरी होती है. TRP की वजह से ही शो की किस्मत चमकती है. वहीं हर हफ्ते TRP लिस्ट आती है. जिसमें शो की किस्मत के बारे में पता चलता है कि वो कितना चलेगा और कितना नहीं. वहीं कुछ टीवी शोज ऐसे हैं. जो कई सालों से चलते आ रहे हैं और आज भी TRP की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. वहीं कुछ ऐसे हैं जो कि अभी आए हैं और TRP लिस्ट में दूर-दूर तक नजर नहीं आए. जिसके बाद अब उनका पत्ता कट रहा है. वहीं अब कुछ शोज बंद होने वाले है. आइए आपको बताते है कि कहीं इस लिस्ट में आपका फेवरेट टीवी शो तो नहीं है.
सुमन इंदौरी
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/Wu7BTCFXDcCjD7MDPssw.jpg)
अशनूर कौर और इमाम का टीवी शो ‘सुमन इंदौरी’ जो कि अभी कुछ टाइम पहले ही शुरु हुआ था. वो अब जल्द ही बंद होने वाला है. वहीं अब शो की टीआरपी की वजह से शो जल्द ही बंद होने वाला है.
मेरा बालम थानेदार
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/qV7xLMDnM7MJfFkkaY8J.jpg)
कलर्स का शो ‘मेरा बालम थानेदार’ इसी साल जनवरी में शुरू हुआ था. शो की टीआरपी कुछ खास नहीं रही है. जिसकी वजह से अब शो जल्द ही बंद होने वाला है.
इमली
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/pq84vXT2Xn01EXCnU5i1.jpg)
लोगों का फेवरेट शो 'इमली' भी जल्द ही बंद होने वाला है. शो की कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही थी, लेकिन लीप के बाद शो की टीआरपी गिर गई और अब शो बंद होने वाला है.
वसुधा
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/KKRX3bKdh9nK69JMFOKH.jpg)
इस लिस्ट में ‘वसुधा’ भी शामिल है. कुछ टाइम पहले ही शो शुरु हुआ था, लेकिन लोगों को शो की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई. जिसकी वजह से शो की टीआरपी गिर गई. वहीं अब शो बंद होने की कगार पर है.
बादल पर पांव है
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/QrPFpTt4dCumtY7TFGie.jpg)
इस लिस्ट में सोनी टीवी का शो ‘बादल पर पांव है’ भी फैंस को कुछ ज्यादा खास पसंद नहीं आया. जिसकी वजह से शो की टीआरपी गिर गई और अब नौबत ये आ गई कि मेकर्स को शो बंद करना पड़ रहा है.
कुमकुम भाग्य
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/2PTLI7FO3tjufMXLQ4EV.jpg)
लोगों का मोस्ट फेवरेट शो ‘कुमकुम भाग्य’ कई सालों से फैंस को पसंद आ रहा था. लेकिन फिर फैंस को इसकी कहानी में मजा नहीं आया. जिसकी वजह से शो की टीआरपी गिरती गई और अब शो टीआरपी लिस्ट में नजर नही आता है. जिसकी वजह से मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- अनुष्का से उनका पति विराट मांगना चाहती है ये पाकिस्तानी लड़की, कर डाली अजीब डिमांड