क्या गोविंदा ने सलमान खान को किया कॉपी? पहने दिखें सेम ब्रेसलेट

अपने जमाने के हीरो नंबर वन कहलाने वाले एक्टर गोविंदा आज अपना जन्मदिन मना रहे है. हाल ही में एक्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो सलमान खान को कॉपी करते नजर आ रहे है.

अपने जमाने के हीरो नंबर वन कहलाने वाले एक्टर गोविंदा आज अपना जन्मदिन मना रहे है. हाल ही में एक्टर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो सलमान खान को कॉपी करते नजर आ रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ि

गोविंदा

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर गोविंदा हमेशा किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो आज अपने जन्मदिन के दिन पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे है. जिसके बाद लोग उन्हें सलमान खान की कॉपी बता रहे है. आइए आपको बताते है कि आखिर फैन ऐसा क्यों कह रहे है. 

Advertisment

व्हाइट कलर के कुर्ते में आए नजर

दरअसल, गोविंदा अभी -अभी स्पॉट हुए है. जहां वो व्हाइट कलर का कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे है. जिसके बाद लोगों ने एक सेकेंड नहीं लगाया उन्हें सलमान खान की कॉपी बताते हुए. उन्होंने कुर्ते के साथ गमछा भी ले रखा है. लेकिन ना तो उनके कुर्ते ने और ना ही उनके गमछे ना लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. 

ब्रेसलेट ने खींचा ध्यान 

दरअसल, लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला उनका ब्रेसलेट था. गोविंदा इस टाइम सलमान खान की तरह ही हाथ में नीले रंग के पत्थर वाला ब्रेसलेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. सलमान कई सालों से पिता का दिया हुआ ब्रेसलेट पहन रहे हैं.

इंटरव्यू में बताया था राज

गोविंदा के हाथ में नीले फिरोजा पत्थर वाला ब्रेसलेट देख कई लोगों ने कहा कि वह सलमान की कॉपी कर रहे है. हालांकि ये कहीं ना कहीं सच भी है. ये बात खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था. गोविंजा ने एक इंटरव्यू में बताया था. “सलमान और मेरे बीच बेहद गहरा रिश्ता है. हम एक दूसरे से बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और इज्जत करते हैं. ये वही बॉन्डिंग है कि मैंने उनके ब्रेसलेट को कॉपी किया है.”

लोगों ने किए कमेंट 

वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- उन्हें लगा कि फिरोजा पहनने से वो भी सलमान बन जाएगा, सुपरहिट सलमान ने लाखों लोगों की जान बचाई डोनेशन दिया. वहीं एक यूजर ने लिखा- सलमान खान ने गिफ्ट दिया है. 

ये भी पढ़ें- CID 2 इस दिन देगा टीवी पर दस्तक, जाने कहां और कब देखें नए एपिसोड

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: गिरती TRP की वजह से इन टीवी शोज पर लगेगा ताला, लिस्ट में कहीं आपका फेवरेट शो तो नहीं

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Bollywood Actor Govinda Actor Govinda birthday family of govinda
      
Advertisment