यूट्यूबर अरमान मलिक के बेटे को हुई ये बीमारी, दूसरी पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- 'बद्दुआ मत दो'

Armaan Malik- Kritika Son Health Condtion: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का परिवार पिछले कुछ दिनों से काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. यूट्यूबर का बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.

Armaan Malik- Kritika Son Health Condtion: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का परिवार पिछले कुछ दिनों से काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. यूट्यूबर का बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
armaan malika

Image Source- Social Media

Armaan Malik- Kritika Son Health Condtion: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फोटो-वीडियो शेयर करते हैं. ये कपल यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करते हैं और अपने रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाते हैं. ऐसे में पिछले कुछ समय से अरमान मलिक का परिवार काफी परेशान है. दरअसल, उनके दूसरी बीवी कृतिका का बेटा गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में यूट्यूबर की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. चलिए जानते हैं, आखिर अरमान के बेटे को क्या हुआ है.

Advertisment

कृतिका-पायल का हुआ बुरा हाल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें कृतिका मलिक और पायल कार पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान कृतिका कहती हैं- 'जब मेरा बेटा 19 महीने का था, तब उसकी रिपोर्ट बिल्कुल नॉर्मल थी, लेकिन अब जो रिपोर्ट आई है. उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. लोग भी कई बार गलत कमेंट्स करते हैं, जो दिल तोड़ देने वाले होते हैं.' वहीं, दूसरी ओर पायल वीडियो में कहती  'कुछ दिन पहले किसी ने हमारे परिवार को बद्दुआ दी थी, कि हमारे बेटे को हमारी गलतियों की सजा मिल रही है, लेकिन गलतियों की सजा हमें मिलनी चाहिए, बच्चों को क्यों भुगतना पड़े?' 

किस बीमारी से जूझ रहा बेटा?

दरअसल, कृतिका मलिक ने बताया कि नई रिपोर्ट्स में में पता चला है कि जैद को रिकेट्स हैं. पायल और कृतिका यह बताते हुए काफी रोते हैं. पायरल यह भी बोलती हैं कि ये सब बद्दुआओं की वजह से हुआ है इसलिए उनके बच्चों के बारे में गलत ना बोले. बता दें, रिकेट्स  विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी की वजह से होता है, जिसकी वजह से  बच्चों की बोन्स काफी सॉफ्ट हो जाती है. वहीं, अब कुछ लोग अरमान के परिवार को सहानुभूति जता रहे हैं, तो वहीं कुछ उन्हें बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की सलाह दे रहे हैं.

आलिया भट्ट की 'चुड़ैल' से तुलना कर रहे लोग, K-Pop स्टार से जुड़ा है मामला

शाहरुख खान की बेटी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और उनकी मां संग किया डिनर, क्या बनने वाली है बच्चन खानदान की बहू?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Armaan Malik Kritika Malik Kritika Malik baby Armaan Malik Two wives मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment