/newsnation/media/media_files/2025/03/07/PTRNI80G2oH0O9ZNQMnh.jpg)
Image Source- Social Media
Alia Bhatt-Blackpink Jennie Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. 17 साल की उम्र से एक्टिंग में कदम रखने के बाद आलिया ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है और वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस (Alia Bhatt) को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. यहां तक कि हसीना की तुलना लोग चुड़ैल से कर रहे हैं. इसके बाद आलिया के फैंस भड़क गए हैं और उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. आखिर क्या है माजरा, चलिए जानते हैं.
K-Pop स्टार से जुड़ा मामला
Jennie announces 'Like Jennie', out this Friday.pic.twitter.com/sVgJLnme8r
— About Music (@AboutMusicYT) March 3, 2025
दरअसल, 7 मार्च को बैंड ‘ब्लैकपिंक’ की सिंगर जेनी कीम (Jennie Kim) का नया गाना ‘लाइक जेनी’ (Like Jennie) रिलीज किया गया है. वहीं, एक दिन पहले जब इस गाने का टीजर जारी किया गया था तो यूजर्स ने इस गाने के बीट्स पर चोरी का इल्जाम लगाा. लोगों का कहना है कि इस गाने के बिट्स आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘रानी थीम’ से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में जेनी और आलिया के फैंस के बीच बहस छिड़ गई, जहां आलिया के फैंस एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं, जेनी के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
आलिया की चुड़ैल से तुलना
जेनी के गाने पर चोरी का आरोप लगाने के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया एक्स पर आलिया की एक फोटो शेयर की है, जो कान्स 2024 की है. इस दौरान हसीना साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर यूजर ने चुड़ैल की फोटो लगाई है और एक्ट्रेस को कंपेयर किया जा रहा है.
लोग आलिया और भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिसके बाद आलिया के फैंस उनके सपोर्ट में आए. एक यूजर ने लिखा- 'आलिया भट्ट की फिल्म RRR ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी और इसके एक गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था. वो गुच्ची की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं और मेट गाला में भी शामिल हो चुकी हैं. अब बताओ, जेनी ने ऐसा क्या किया है?'.' वहीं, अब जेनी और आलिया के फैंस बहस कर रहे हैं.
कंगना का हाई हील्स में बिगड़ा बैलेंस, सीढ़ियों से बुरी तरह गिरीं एक्ट्रेस, अब यूजर्स कर रहे ट्रोल