क्या सच में हॉन्टेड है गोवा का एयरपोर्ट? वीडियो बनाकर मुसीबत में फंसे यूट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Akshay Vashisht Arrested: पॉपुलर यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट अपनी एक वीडियो की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Akshay Vashisht Arrested: पॉपुलर यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट अपनी एक वीडियो की वजह से मुसीबत में फंस गए हैं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
akshay vashisht

akshay vashisht Photograph: (@Akshayvashishthorror/Social Media)

Akshay Vashisht Arrested: पॉपुलर यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट भूत प्रेत की कहानियों पर बेस्ड कंटेंट बनाते हैं.  लेकिन अब अपने इसी काम की वजह से वो मुसीबत में पड़ गए हैं और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है.  अक्षय वशिष्ट पर ये एक्शन उनकी एक वीडियो को लेकर लिया गया है, जो गोवा एयरपोर्ट पर बेस्ड थी. दरअसल, अक्षय ने अपनी एक वीडियो में गोवा के Mopa एयरपोर्ट को हॉन्टेड बताया था, जिसके बाद यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी. चलिए जानते हैं, वीडियो में क्या था और क्या सच में  गोवा का एयरपोर्ट हॉन्टेड है.

झूठी जानकारी देने का लगा आरोप

Advertisment

दरअसल, अक्षय ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’ लिखा था. वीडियो में अक्षय ने पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस और हॉरर स्टोरी शेयर की थीं. लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो  यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट के खिलाफ 15 सितंबर को गोवा पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने IPC की धारा 353(2) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. उनके ऊपर  एयरपोर्ट को लेकर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद पहले तो अक्षय को पूछताछ के लिए स्टेशन लाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया.

असली हॉरर स्टोरी का करते हैं दावा

बता दें, यूट्यूब पर अक्षय वशिष्ट असली हॉरर स्टोरीज सुनाने का दावा करते हैं. उनकी वीडियोज में  अच्छे-खासे व्यूज भी आते हैं. उनके  572K सब्सक्राइबर्स हैं, और शायद इसी वजह से जब उन्होंने दावा कर दिया कि गोवा का नया मोपा एयरपोर्ट हॉन्टेड है, तो वो मुसीबत में पड़ गए. दरअसल, पुलिस की ओर से कहा गया है कि अक्षय की हरकत आम लोगों के मन में डर और सार्वजनिक चिंता पैदाकर सकती है. वो अपने चैनल को प्रमोट करने और कुछ व्यूज के लिए एयरपोर्ट  को लेकर झूठी कहानी नहीं बना सकते. 

ये भी पढ़ें- 'कोई मुझे नोंचता रहे', अपने जिंदगी के कड़वे सच को लेकर Sapna Choudhary ने कही ऐसी बात

ये भी पढ़ें-  शादी के बाद भी खुद को 'आधा कुंवारा' समझता है आलिया संग काम कर चुका ये एक्टर, अब पत्नी से ले रहा तलाक?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Goa Airport youtuber Akshay Vashisht Akshay Vashisht
Advertisment