/newsnation/media/media_files/2025/09/18/sapna-choudhary-said-someone-should-keep-scratching-me-actress-reveals-bitter-truth-of-her-life-2025-09-18-13-40-18.jpg)
Sapna Choudhary Reveals Bitter Truth of Life
Sapna Choudhary Reveals Bitter Truth of Life: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. जी हां, उन्होंने 'आख्या का यो काजल' जैसे हरयाणवी गानों पर डांस कर लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक भावुक बयान दिया है. सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह एक खास कोर्स ने उन्हें दोबारा जिंदगी जीना सिखाया. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
सपना ने शेयर किया ये वीडियो
दरअसल, हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें काफी बातें शेयर की. वीडियो में सपना कहती हैं, 'एक महीने में मैंने बहुत कुछ बताया है, जो मैंने कहीं नहीं बताया. आज मैं ये बात खुलकर कह सकती हूं कि इस क्लास की वजह से मैं वापस जीना सीख गई हूं. मैं अपने साथ बहुत कुछ लेकर जा रही हूं. आपने मुझे वापस जीना सिखाया है. मैं फिर से उठकर खड़ी हो गई हूं और लोगों को बताने लगी हूं कि नहीं, सपना चौधरी नहीं, सपना भी हूं मैं.'
सपना ने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था जब वो गहरे मानसिक तनाव में थीं और उन्हें लगने लगा था कि उनकी लाइफ में कुछ भी नया नहीं बचा है. सपना ने कहा, 'मेरी जिंदगी की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. मैं ये सोचने लगी थी कि कुछ नया है ही नहीं. क्या करूं? हर तरफ से प्रेशर है, हर तरफ से दिक्कत है. जब मैंने ये कोर्स करने का सोचा, तो खुद से सवाल कर रही थी कि जाकर क्या करूंगी?'
'मेरे अंदर एक और लड़की है'
उन्होंने बताया कि वो इस कोर्स में इसलिए आईं थीं ताकि अपने अंदर छुपी उस 'नॉर्मल लड़की' को पहचान सकें जिसे भी प्यार, अपनापन और सम्मान चाहिए. सपना ने कहा, 'मैं यहां ये बताने आई थी कि मेरे अंदर एक और लड़की है, जो नॉर्मल है, गुलाब जैसी है. उसको भी खुश रहने का हक है. मुझे वो लोग नहीं चाहिए जो बस मुझसे डिमांड करें. कोई मुझे खसोटता रहे, कोई मुझे नोंचता रहे- अब और नहीं.'
'मेरा कभी कोई दोस्त नहीं रहा'
सबसे भावुक कर देने वाला हिस्सा तब आया जब सपना ने अपने अकेलेपन पर बात की. उन्होंने कहा, 'मेरा कभी कोई दोस्त नहीं रहा. लोग सोचते हैं कि मैं बहुत बड़ी सेलिब्रिटी हूं, मेरे पास बहुत लोग होंगे, लेकिन सबसे अकेला वही होता है जिसके पास सबसे ज़्यादा लोग होते हैं.' उन्होंने अपने फैंस और इस कोर्स से मिले अनुभव के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'स्टेज पर मैं आर्टिस्ट हूं, लेकिन स्टेज से उतरते ही मैं भी एक आम इंसान हूं, जिसे प्यार की जरूरत है. और आप लोगों ने मुझे वो प्यार दिया.'