The Bads of Bollywood First Review: स्टार्स ने बताया कैसी है आर्यन खान की सीरीज? सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन

The Bads of Bollywood First Review: बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की जमकर सराहना की है. तो चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में किसने क्या कहा?

The Bads of Bollywood First Review: बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की जमकर सराहना की है. तो चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में किसने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
The Bads of Bollywood First Review know here how Aryan Khan web series

The Bads of Bollywood First Review

The Bads of Bollywood First Review: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मच अवेटेड सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' The Badshahs of Bollywood नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. वहीं बीते दिन इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई नामी सितारों ने शिरकत की थी. ऐसे में अब उन स्टार्स ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान की इस डेब्यू डायरेक्शन की जमकर सराहना की है. तो चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज के बारे में किसने क्या कहा? 

Advertisment

सितारों ने क्या कहा?

सुनीता गोवारिकर (फिल्म प्रोड्यूसर) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'डियर आर्यन, इतनी मजेदार, एंटरटेनिंग और शानदार सीरीज बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बनाकर आपने कमाल कर दिया. सफलता के साथ आगे बढ़ते रहो.'

dfgfg

वहीं राहुल ढोलकिया (फिल्म निर्देशक) ने एक्स पर लिखा, 'आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला एपिसोड बेहद मजेदार और दिलचस्प लगा. पूरी टीम को शानदार काम के लिए बधाई. ये कहानी और निर्देशन करीब 6 साल की मेहनत का नतीजा है. दोस्तों, इस सीरीज को जरूर देखें- आर्यन ने धमाल मचा दिया!'

अनन्या पांडे ने लिखी ये बात

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर कहा, 'आर्यन, तुमने इस सीरीज में अपना सब कुछ झोंक दिया है. अब दुनिया इसे देखेगी और इसका आनंद उठाएगी. गो आर्यन!' 

dfg (1)

इसके साथ ही फराह खान ने भी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे इस फिल्म में कोरियोग्राफी करके बेहद मजा आया. आर्यन सबसे मेहनती, सबसे टैलेंटेड और सबसे दयालु डायरेक्टर हैं. बॉलीवुड में तुम्हें खूब सारा प्यार और सफलता मिले. लव यू!'

करण जौहर ने भी आर्यन के लिए एक भावुक नोट लिखा, 'चमकते रहो बेटा! आज तुम्हारा बड़ा दिन है. जब परिवार, दोस्त और पूरा फिल्मी जगत तुम्हारा स्वागत करेगा. तुमने कैमरे के पीछे की चुनौती चुनी और दो साल की मेहनत से अपनी अलग कहानी कहने का तरीका तैयार किया. #BadsofBollywood में तुम्हारी आवाज सुनने का इंतजार है. तुम पर बहुत गर्व है और ढेर सारा प्यार! सीरीज बन गई... लेकिन पिक्चर अभी बाकी है!'

ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी Deepika Padukone, प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan Aryan Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें aryan khan netflix show the bads of bollywood The Bads Of Bollywood The Bads of Bollywood First Review
Advertisment