Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी Deepika Padukone, प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म

Deepika Padukone Will Not be Part of Kalki 2898 AD Film Sequel: फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां, कल्कि 2898AD के दूसरे पार्ट में अब दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगी.

Deepika Padukone Will Not be Part of Kalki 2898 AD Film Sequel: फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां, कल्कि 2898AD के दूसरे पार्ट में अब दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Deepika Padukone will not be part of Kalki 2898 AD film sequel producer confirmed

Deepika Padukone Will Not be Part of Kalki 2898 AD Film Sequel

Deepika Padukone Will Not be Part of Kalki 2898 AD Film Sequel: इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ आई दीपिका सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898AD में नजर आईं थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया गया था. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स की तरफ से जानकारी सामने आई है कि  दीपिका फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी.

Advertisment

वहीं अब देखा जाए, तो दीपिका के हाथ से लगातार दो फिल्में निकल गई हैं. स्पिरिट में भी वो प्रभास के साथ नजर आने वाली थीं और अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी उन्हें बाहर कर दिया दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दीपिका के फिल्म का हिस्सा ना होने की जानकारी दी है.

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

आपको बता दें कि वैजयंती मूवीज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये अपडेट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण Kalki2898AD के आने वाले सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए. और Kalki2898AD जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

ये भी पढ़ें: 'सलमान खान बदतमीज और गंदे इंसान हैं', एक बार फिर 'दबंग' के डायरेक्‍टर ने भाईजान और खान परिवार पर साधा निशाना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kalki 2898 AD Kalki 2898 AD makers Prabhas Kalki 2898 AD Deepika Padukone Will Not be Part of Kalki 2898 AD Film Sequel Kalki 2898 AD Film Sequel
Advertisment